23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देव आनंद का आइकॉनिक बंगला बिकने की बात गलत, भतीजे केतन आनंद ने किया खंडन

Dev Anand’s Juhu bungalow: लीजेंड्री एक्टर के बंगले को तोड़कर यहां पर 22 मंजिला इमारत बनाई जाने की रिपोर्ट सामने आई थी।

less than 1 minute read
Google source verification
Dev Anand bunglow

देव आनंद ने जिस समय ये बंगला बनाया, तब आसपास जंगल था।

Dev Anand’s Juhu bungalow: हिन्दी सिनेमा के सबसे मशहूर एक्टर्स में से एक मरहूम देव आनंद के मुंबई स्थित बंगले को बेचे जाने की रिपोर्ट का उनके परिवार ने खंडन किया है। देव आनंद के भतीजे केतन आनंद ने एक इंटरव्यू में कहा है कि मीडिया में बिना फैमिली से पूछे ऐसी खबरें चलाई गई हैं। ये गलत न्यूज है। ये सब पब्लिसिटी पाने का हथकंडा है। इन खबरों में कुछ भी सच्चाई नहीं है।

क्या आया था मीडिया में
हाल ही में मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि देव आनंद के जुहू स्थित इस बंगले को परिवार ने 350 से 400 करोड़ रुपए बेचा गया है। बंगले को एक रियल एस्टेट कंपनी ने खरीदा है जो इसे तोड़कर इसकी जगह 22 मंजिला टावर बनाएगी। इस बंगले के बिकने की बात सामने आने के बाद अब खुद देव आनंद के भतीजे ने इसे पूरी तरह से गलत करार दे दिया है। उन्होंने ये भी कहा है कि आगे ऐसी खबरें आई तो हम इस पर लीगल एक्शन की भी सोच सकते हैं।