26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म इंडस्ट्री पर दुखों का पहाड़, 24 घंटे के अंदर 3 दिग्गजों ने तोड़ा दम, शोक में बॉलीवुड सितारे

Dev Kohli and Sanjay Verma Death: मिलिंद सफई, देव कोहली और संजय वर्मा ने अपने काम से इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई थी।

less than 1 minute read
Google source verification
sanjay

कोई मिल गया के एडिटर संजय वर्मा बांयें, दांयें में एक्टर मिलिंद।

Dev Kohli and Sanjay Verma Death: फिल्म इंडस्ट्री के लिए शुक्रवार और शनिवार कुछ बुरी खबरें लेकर आया है। 24 घंटे के भीतर इंडस्ट्री के 3 दिग्गजों की मौत हुई है। इसमें एक्टर मिलिंद सफई, फिल्म एडिटर संजय वर्मा और गीतकार देव कोहली का नाम है।

मिलिंद ने कैंसर से तोड़ा दम
दिग्गज मराठी एक्टर मिलिंद सफाई का कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद शुक्रवार यानी 25 अगस्त को निधन हो गया। मिलिंद सफाई मराठी सिनेमा का जाना माना नाम है। उन्होंने अपने करियर में फिल्मों के साथ कई टीवी सीरियल में भी काम किया है।

शुक्रवार को ही 'कोई मिल गया' और 'कहो ना प्यार है' जैसी फेमस फिल्मों के एडिटर संजय वर्मा का भी निधन हो गया। संजय वर्मा को 'कहो ना प्यार है' के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार जीता था। संजय वर्मा साउंड डिजाइनर भी थे। साउंड डिजाइनर के तौर पर उन्होंने 'करण अर्जुन' और 'रहना है तेरे दिल में' जैसी फिल्मों में काम किया।

मैंने प्यार किया के गीतकार देव कोहली। IMAGE CREDIT:


गीतकार देव कोहली का निधन
मशहूर गीतकार देव कोहली का शनिवार, 26 अगस्त को निधन हो गया है। वो 80 साल के थे। बढ़ती उम्र की वजह से कोहली कई बीमारियों से जूझ रहे थे। देव कोहली ने सलमान खान की मैंने प्यार किया और शाहरुख खान की बाजीगर जैसी कई ,फिल्मों के लिए गीत लिखे थे। ये फिल्में अपने गीतों के लिए भी याद की जाती हैं।