6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Deva First Poster: ‘देवा’ का फर्स्ट पोस्टर रिलीज, शाहिद कपूर का दमदार एटीट्यूड और अमिताभ बच्चन की झलक!

Deva First Poster: शाहिद कपूर की अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म देवा का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है।

2 min read
Google source verification
Deva First Poster Out Shahid Kapoor massy avatar with Amitabh Bachchan connection

Deva First Poster: शाहिद कपूर की एक्शन थ्रिलर फिल्म देवा का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। मेकर्स ने भी लगातार अपडेट्स देकर ऑडियंस की एक्साइटमेंट को बनाए रखा है। इसी बीच फिल्म से शाहिद कपूर का नया जबरदस्त लुक पोस्टर रिलीज करके मेकर्स ने एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है।

देवा के नए पोस्टर में शाहिद कपूर का लुक काफी दमदार और रॉ लग रहा है। सिगरेट पीते हुए शाहिद का स्टाइल और एटीट्यूड कमाल का दिख रहा है, जिसमें पावर और रफनेस साफ झलक रही है। पोस्टर को और दमदार बनाता है बैकग्राउंड में 90 के दशक के आइकॉनिक अमिताभ बच्चन की झलक। ये नॉस्टेल्जिया के साथ एक गहराई भी जोड़ता है।

यह भी पढ़ें: Upcoming Movies: 2025 के पहले महीने में होगा फुल एंटरटेनमेंट, अजय देवगन से लेकर अक्षय की फिल्में होंगी रिलीज

देवा का फर्स्ट लुक

शाहिद का दमदार लुक और बच्चन की ताकतवर मौजूदगी साथ में मिलकर फिल्म के इंटेंस और धमाकेदार होने की ओर इशारा करती है। इससे शाहिद की दमदार परफॉर्मेंस को लेकर एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें: Year Ender 2024: मिर्जापुर 3 सहित इन फिल्मों और वेबसरीज ने OTT पर काटा बवाल

देवा रिलीज डेट

मशहूर मलयालम डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज के डायरेक्शन में बनी इस मूवी को रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म 'देवा' 31 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली है। ये एक धमाकेदार एक्शन थ्रिलर है, जो साल की पहली सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है।