12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LIVE MOVIE REVIEW from Cinema Hall: घर बैठे जानें फिल्म धड़क का मूवी रिव्यू

स्टार्स ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर मोस्ट अवेटिड फिल्म धड़क आज रिलीज हो चुकी है। अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की बेटी की पहली फिल्म 'धड़क' सिनेमाघरों में लग चुकी है। तो आइए देखते हैं कैसी है फिल्म 'धड़क'।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jul 20, 2018

dhadak full live movie review

dhadak full live movie review

बॅालीवुड स्टार्स ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर मोस्ट अवेटिड फिल्म धड़क आज रिलीज हो चुकी है। अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की बेटी की पहली फिल्म 'धड़क' सिनेमाघरों में लग चुकी है। इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर भी लीड किरदार में नजर आएंगे। बता दें अब तक अनिल कपूर, सोनम कपूर, शाहिद, सारा अली खान समेत कई फिल्मी सितारे स्पेशल स्क्रीनिंग के तहत इस फिल्म को देख चुके है और सभी ने इस फिल्म को काफी पसंद किया है। इसी के साथ सभी फैंस उनकी फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। तो आइए जानते हैं इस फिल्म के हर सीन को लेकर पत्रिका के एक्सपर्ट का क्या कहना है।

गौरतलब है कि शशांक खेतान द्वारा निर्देशित फिल्म 'धड़क' 20 जुलाई को रिलीज हुई है। शशांक इससे पहले 'बदरीनाथ की दुल्हनिया' और 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' जैसी शानदार फिल्में डारेक्ट कर चुके हैं। इसके अलावा हाल में बॅालीवुड स्टार वरुण धवन ने जाह्नवी और ईशान की यह फिल्म देखी। फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ चुका है जो किसी और ने नहीं बल्कि वरुण ने दिया है।

जब कैमरामेन से कैमरा छीन जाह्नवी करने लगी ईशान संग मस्ती, क्यूट तस्वीरें आई सामने

#Dhadak #DhadakMovie #JhanviKapoor #Ishaankhattar #ShashankKhaitan

A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on

दरअसल करण जौहर ने वरुण धवन का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे और करण जौहर बातें कर रहे हैं। वहां फिल्म के निर्देशक शशांक खेतान भी मौजूद हैं।

OMG! धड़क की रिलीजिंग से पहले फिल्म का ये खास सीन हुआ LEAK! मां को याद कर फूट-फूटकर रो रही जाह्नवी

जाह्नवी की फिल्म 'धड़क' में हुआ सलमान खान की इस हिट फिल्म का जिक्र, यहीं से शुरू होती है दोनों की लव स्टोरी

#Dhadak #DhadakMovie #JhanviKapoor #Ishaankhattar #ShashankKhaitan

A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on

वीडियो में करण जौहर वरुण से पूछते हैं कि वे शशांक के बारे में क्या सोचते हैं? इस पर जवाब देते हुए वरुण कहते हैं, ' मुझे शशांक पर गर्व है। वे अपने कॅरियर में बहुत अच्छा कर रहे हैं। मैंने फिल्म देख ली है। मूवी बहुत अच्छी है।'

अनिल कपूर

जाह्नवी कपूर के चाचा एक्टर अनिल कपूर ने फिल्म देखने के बाद ट्वीट किया, 'मैंने कल रात धड़क देखी और इसे देखने के बाद सिर्फ ये ही कह सकता हूं कि ईशान और जाह्नवी अपने आप में स्टार हैं! उनकी मासूमियत और प्यार आपका दिल चुराने वाली हैं।'

सोनम कपूर

अभिनेत्री सोनम कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'क्या शानदार डेब्यू है। जाह्नवी कपूर मुझे तुम पे गर्व है। शशांक खेतान जबरदस्त काम किया है।'

माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित ने ट्वीट किया, 'धड़क बेहद खूबसूरत और इंटेंस फिल्म है। करण जौहर, शशांक खेतान, ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर सभी ने बेहद उमदा काम किया है। मुझे भरोसा है कि तुम अपने काम से सभी का दिल जीत लोगे। इस बड़ी फिल्म के लिए मेरी ओर से सभी को ढेरों शुभकामनाएं।'

Dhadak Screening: शाहिद कपूर पहुंचे प्रेग्नेंट वाइफ मीरा संग, तो भाई अर्जुन कपूर भी आए नजर