10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘संजू’ के कारण ‘धड़क’ की रिलीजिंग डेट में बदलाव!

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'घड़क' के प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Jul 16, 2018

sanju dhadak

sanju dhadak

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'घड़क' के प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। यह फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। हाल में निर्देशक शशांक खेतान ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि उनकी फिल्म 'धड़क' पहले 6 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन जैसे ही राजकुमार हिरानी ने अपनी फिल्म संजू की रिलीज डेट की घोषणा की तो 'धड़क' की टीम ने बड़ी सूझ-बूझ से अपनी फिल्म को तीन हफ्ते आगे खिसका लिया।

शशांक ने कहा, 'जब सैराट देखी थी तब ही तय कर लिया था कि मैं इस फिल्म को अपने तरीके से फिर से बनाऊंगा, लेकिन उस समय किसके साथ बनाऊंगा यह फाइनल नहीं किया था। हां मैं ईशान को जानता जरूर था, ईशान के साथ धर्मा प्रोडक्शन में ही एक दूसरी कहानी पर काम करने के लिए बातचीत भी चल रही थी, लेकिन जाह्नवी को तो मैं बिल्कुल भी नहीं जानता था। जब करण को धड़क का आइडिया पसंद आया, तब जाकर मैंने ईशान को लेकर सोचना शुरू कर दिया था। कुछ महीनों के बाद मैं जाह्नवी से मिला तब सिलसिला आगे बढ़ा।'
'

सैराट' के साथ 'धड़क' की तुलना के प्रेशर पर शशांक कहते हैं, 'मैं कभी भी किसी चीज का प्रेशर नहीं लेता हूं, न ही मुझे इस बात की कोई चिंता है कि कुछ लोग धड़क की तुलना सैराट से करेंगे और बाद में आलोचना भी करेंगे। मैं तो यह सोचता हूं कि अगर मैं कोई नई कहानी के साथ भी फिल्म बनाता तब भी फिल्म किसी को पसंद आती और किसी को नहीं। जब बद्री की दुल्हनिया बनाई तो उसे हम्प्टी... से कम्पेयर किया गया और जब हम्प्टी... बनाई तो दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे से तुलना की गई। इसलिए मुझे किसी चीज का कोई डर नहीं है, कोई प्रेशर नहीं है। मैंने ईमानदारी और मेहनत से एक अच्छी फिल्म बनाई है, उम्मीद है लोग पसंद करेंगे और जो लोग आलोचना करेंगे उनका भी हम सम्मान करते हैं।'