10 December 2025,

Wednesday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धड़क ट्रेलर रिव्यू: जबदरस्त केमिस्ट्री, खूबसूरत लोकेशन, कलरफुल थीम और झिंग, झिंग,झिंगाट

ट्रेलर में दोनों के बीच की बॉन्डिंग कमाल की दिखाई गई है।

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Jun 11, 2018

dhadak

dhadak

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म 'धड़क' का ट्रेलर जारी हो गया है। दर्शक इस ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ट्रेलर रिलीज करने से पहले ही फिल्ममेकर्स इसकी भूमिका बांधने में लग गए थे। ट्रेलर से पहले इस फिल्म के कई पोस्टर्स रिलीज किए गए। इन पोस्टर्स में जाह्नवी और ईशान की केमिस्ट्री दिखाई गई। ट्रेलर रिलीज करने से एक दिन पहले भी फिल्म का एक पोस्टर जारी किया गया।

ट्रेलर में भी गजब की केमिस्ट्री:
फिल्म 'धड़क' के ट्रेलर में भी जाह्नवी और ईशान के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। ट्रेलर में दोनों के बीच की बॉन्डिंग कमाल की दिखाई गई है। हालांकि कहानी कुछ नई नहीं दिख रही, लेकिन किरदारों को देखकर आपको सबकुछ नया सा जरूर लगेगा।

खूबसूरत लोकेशन:
फिल्म के ट्रेलर्स में जो सीन दिखाए गए हैं, उनमें से ज्यादातर लोकेशन राजस्थान की है। सीन बहुत ही खूबसूरत तरीके से फिल्माए गए हैं। खूबसूरत लोकेशन्स की वजह से ट्रेलर की थीम काफी कलरफुल लग रही है। इस लव स्टोरी को राजस्थान के लिबास में लपेटकर दर्शाया गया है। हरे—भरे गार्डन, हैरिटेज बिल्डंग किसी महल से कम नहीं लग रहीं।







एक्टिंग:
ट्रेलर में ईशान की जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिल रही है। जाह्नवी भी काफी खुबसूरत लग रही
हैं। जाह्नवी की भी एक्टिंग ठीक है लेकिन और ज्यादा अच्छी हो सकती थी। ट्रेलर में इन दोनों के संवाद हिंदी और राजस्थानी मिक्स में हैं। संवाद सुनकर और लोकेशन देखकर पता चल जाता है कि फिल्म की कहानी राजस्थानी पृष्ठभूमि पर बनी है। दोनों स्टार्स ने अपनी शानदार एक्टिंग से एक अलग ही माहौल बना दिया है।

सैराट का झिंगाट गाना:

ट्रेलर के अंत में मराठी फिल्म 'सैराट' का 'झिंगाट' गाना सुनाई देता है। जाह्नवी और ईशान झिंगाट गाने पर डांस करते हुए दिखाई देते हैं। बता दें कि यह गाना सुपरहिट हुआ था। फिल्म 'धड़क' मराठी फिल्म 'सैराट' का ही रीमेक है। ट्रेलर के शुरू में बैकग्राउंड में एक गाना बजता हुआ सुनाई देता है' सैंया म्हारे बलमा पधारो म्हारी कंट्री..'। इस गाने को सुनकर और राजस्थान के सीन देखकर यहां का लोकगीत 'केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देस नी..' की याद आ जाती है।

टीएनज लव स्टोरी:
फिल्म के ट्रेलर में एक मिडल क्लास के लड़के का किसी बड़े खानदान की लड़की से प्यार और फिर उसे अंजाम देने के लिए दुनिया से उनकी लड़ाई, घर से भागना... कुछ ऐसा ही दिखाया गया है। लेकिन जितनी खूबसूरती से जाह्नवी और ईशान ने अपने इस किरदार को निभाया है, वाकई तारीफ के काबिल है।