1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तलाक के बाद धनश्री की बॉलीवुड में धासूं एंट्री, 9 मई को फिल्म होगी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज

Dhanashree Bollywood Entry: तलाक के बाद धनश्री की किस्मत बदल गई है। जिस फिल्म में वह नजर आएंगी वह 9 मई को रिलीज होगी।

2 min read
Google source verification
Dhanashree verma item dance with Rajkummar Rao

धनश्री वर्मा ने बॉलीवुड में करेंगी आइटम सॉन्ग

Dhanashree Bollywood Entry: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक को लगभग 2 महीने होने वाले हैं। अब ऐसे में धनश्री की किस्मत एक दम बदल गई है। जहां युजवेंद्र चहल अपने गेम पर फोकस कर रहे हैं वहीं धनश्री अपने काम पर लौट आई हैं। क्रिकेट और सोशल मीडिया पर पसंद किए जाने वाला ये कपल जब अलग हुआ था तो दोनों के फैंस को गहरा सदमा लगा था। कपल ने अचानक अपनी 5 साल की शादी को खत्म कर आगे बढ़ने का फैसला किया। दोनों के तलाक के दौरान कई खबरें आई कि युजवेंद्र चहल ने आरजे महविश के लिए अपनी पत्नी धनश्री को धोखा दिया है। वहीं, कई लोगों ने धनश्री को एक गोल्ड डिगर भी बताया। अब ऐसे में धनश्री ने पहले तेलुगु फिल्म में डेब्यू किया अब वह बॉलीवुड की नई और चर्चित फिल्म में नजर आने वाली है। जो 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

धनश्री की फिल्म 9 मई को होगी रिलीज (Dhanashree Item Dance with Rajkummar Rao)

धनश्री वर्मा अक्सर अपने फैंस को इंस्टाग्राम पर अपनी जिंदगी से जुड़ी हर अपडेट देती रहती हैं। तलाक से पहले भी धनश्री चहल के लिए अपनी फीलिंग्स ऐसे ही जाहिर करती नजर आती थी और अब वह अपने काम के प्रति अपनी फीलिंग्स लोगों को बताती है। राजकुमार राव की नई फिल्म ‘भूल चूक माफ’ 9 मई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। इसी फिल्म में धनश्री ने आइटम सॉन्ग किया है। धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने इसी फिल्म के गाने के वीडियो शेयर किए। उन्होंने राजकुमार राव के साथ अपना आइटम सॉन्ग फैंस को दिखाया। वह इस वीडियो में राजकुमार राव की बाहों में नजर आईं। इस वीडियो को देख धनश्री के फैंस काफी खुश हो गए। भूल चूक माफ’ के इस गाने TING LING SAJNA को यूट्यूब पर रिलीज भी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor पर हानिया आमिर बौखलाई, माहिरा खान ने भी एयर स्ट्राइक पर उगला जहर

धनश्री ने डाली इंस्टाग्राम पर कई वीडियो (dhanashree verma yuzvendra chahal divorce)

राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 के बाद ये नई फिल्म आ रही है। वहीं, धनश्री ने इससे पहले अनाउंस किया था कि वह जल्द तेलुगु फिल्म "आकाशम दाती वास्तव" से डेब्यू करने जा रही हैं। यह फिल्म दिल राजू द्वारा निर्मित है और यह एक डांस आधारित फिल्म है, जिसमें धनश्री एक अहम भूमिका निभा रही हैं। अब जल्द उनकी एक और फिल्म भूल चूक माफ सिनेमाघर में आने वाली है जिसे लेकर उनके फैंस काफी ज्यादा खुश हैं और लगातार कमेंट कर रहे है।