
bollywood celebs emotional vidaai
नई दिल्ली। बेटी की शादी चाहे समान्य लोग करें या फिर कोई बड़ा सेलिब्रटी उसकी विदाई के दौरान इमोशनल हो ही जाता है। बॉलीवुड सेलेब्स के यहां भी कुछ शादियां ऐसी हुई है जब इन्होने अपनी बेटी की विदाई पर खुद की भावनाओं पर कंट्रोल नहीं कर पाए थे। आज हम कुछ ऐसे ही सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं जो अपनी बेटी की शादी में काफी इमोशनल हो गए थे। नीचे देखें ऐसे ही सेलेब्स की लिस्ट...
ऋषि कपूर
बेटी रिद्धिमा की शादी ऋषि कपूर कपूर ने बड़ी ही धूमधाम के साथ की थी जहां एक ओर वे कन्यादान कर रहे थे तो दूसरी ओर भाई रणवीर पूरे समय बहन का हाथ थामें नजर आए थे। शादी की रस्म के दौरान भी ऋषि इनते इमोशनल हो गए थे कि किसी से ज्यादा बात नहीं कर रहे थे।
मुकेश अंबानी
ईशा अंबानी की शादी में नीता और मुकेश दोनों ही भावुक होते नजर आए थे जिसका एक वीडियो काफी वायरल भी हुआ था। विदी के दौरान का वे बहुत ही इमोशनल मूमेंट शेयर किया था।
रजनीकांत
बेटी की विदाई के लिस्ट में रजनीकांत का नाम भी शामिल है। वे अपनी दोनों बेटियों को बहुत ज्यादा चाहते हैं। बेटी सौंदर्या की विदाई के दौरान रजनीकांत बार-बार बेटी का चेहरा देख रो रहे थे उनके आंसू थमने का नाम ही नही ले रहे थे।
सुनील दत्त
अभिनेता सुनील दत्त के लिए भी अपनी बेटी को विदा करना काफी इनोशनल पल रहा था। बेटी प्रिया दत्त की शादी के दौरान सुनील दत्त पूरे समय पत्नी नर्गिस की तस्वीर के साथ मंडप में बैठे नजर आए थे। जब उन्होंने प्रिया की विदाई की तो बहुत ही भावुक हो गए थे। नर्गिस अपने बेटी की शादी देखना चाहती थीं, लेकिन उनकी यह इच्छा पूरी ना हो सकी।
सलीम खान
सलमान खान के पिता सलीम खान बेटी अर्पिता की शादी के समय काफी इमोशनल हो गए थे। अर्पिता को आशीर्वाद देते हुए सलमान खान के साथ उनकी आंखें नम भी हो गई थीं।
धर्मेंद
धर्मेंद और ईशा देओल की ये तस्वीर को देखकर हर कोई पिता इमोशनल हो जाएगा। कि किसी तरह से रो रोकर उन्होंने बेटी को विदा किया था।
अमिताभ बच्चन
बेटी की शादी के वक्त अमिताभ बच्चन भी खुद को रोक नही पाए थे। आखों में छिपे आंसू बिना बोले ही छलकने लगे थे।
Published on:
29 Sept 2021 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
