23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने पहनी थी बेडशीट से बनाई गई ड्रेस, यहां देखें फोटो

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी बॉलीवुड के आईकॉनिक जोड़ी रहे हैं। दोनों बड़े पर्दे पर भी काफ़ी शानदार दिखते थे। दोनों की कपलिंग को भी दर्शकों द्वारा प्यार दिया जाता था। दोनो ने कई सारी फिल्में एक साथ की हैं।

2 min read
Google source verification
Dharmendra and Hema Malini wear a bedsheet dress, see photo here

Dharmendra and Hema Malini wear a bedsheet dress, see photo here

90 के दशक की धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी बॉलीवुड की आईकॉनिक जोड़ी में से एक है। दोनों की कपलिंग फैंस को काफ़ी ज़्यादा पसंद आती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों की एक तस्वीर उस ज़माने में काफ़ी ज़्यादा पॉपुलर हुई थी। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेडशीट पहने हुए नज़र आ रहे थे। इस तस्वीर को उस समय के दर्शकों ने काफ़ी ज़्यादा प्यार दिया था।

बेडशीट पहने फ़ोटो यह उनकी शूटिंग के दौरान की हैं। जिसमें धर्मेंद्र और हेमा मालिनी काफ़ी ज़्यादा शानदार दिख रहे हैं। इस फ़ोटो में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी बेडशीट पहने हुए नज़र आ रहे हैं।ये फ़ोटो उनके शूटिंग के दौरान की बताई जाती हैं। इस फ़ोटो में स्टार जोड़ों के हाथों में बुके हैं और उन्होंने बहुत ही स्टाइलिश अंदाज़ में बेडशीट को बांध रखा है।

बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र और अभिनेत्री हेमामालिनी की शादी 1980 में हुई थी। आप ये जान के हैरान होंगे कि हेमा मालिनी धर्मेंद्र से क़रीबन 15 साल छोटी हैं। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने एक साथ मिलकर 28 फ़िल्मों में काम किया हैं और हर एक फ़िल्म उनकी सुपरहिट साबित हुई हैं। दर्शकों को उनकी जोड़ी काफ़ी ज़्यादा पसंद आया करती थी। इन दिनों की बात करें तो धर्मेंद्र का अधिकतर समय जहां फ़ार्म हाउस पर निकलता है वहीं हेमा मालिनी मथुरा से BJP सांसद हैं।

धर्मेंद्र की आने वाली फ़िल्म की बात करें तो वो करन जौहर की फ़िल्म 'रॉकी और रॉनी की प्रेम कहानी' में नज़र आने वाले हैं। इससे आप ये समझ सकते हैं कि इतनी उम्र होने के बावजूद भी धर्मेंद्र और हेमा की पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई हैं। दोनों आज भी पहले की तरह शानो शौक़त की ज़िंदगी जीते हैं।

यह भी पढ़ें- Urmila Matondkar की ताजा Photo इंटरनेट पर हो रहा हैं वायरल, फोटो देख फैंस हुए हैरान

फ़िल्म 'रॉकी और रॉनी की प्रेम कहानी' में धर्मेंद्र के साथ साथ रणवीर सिंह और आलिया भट्ट जया बच्चन और शबाना आज़मी जैसे मज़बूत टीम बड़े पर्दे पर धमाल मचाएंगी। ऐसे में यह फ़िल्म काफ़ी ज़्यादा शानदार होने वाला हैं। इस फ़िल्म का फ़ैन्स जमकर इंतज़ार कर रहे हैं। धर्मेन्द्र जल्द ही ‘अपने 2’ में भी दिखेंगे। इस फ़िल्म में उनके दोनों बेटे सनी देवल बॉबी देओल और पोता करन देवल भी नज़र आएंगे।