
Dharmendra Virendra Singh Deol
इन दिनों बॉलीवुड में एक के बाद एक बायोपिक बनने की होड सी लगी हुई है। इसी बीच अब एक और शख्स पर बायोपिक बनने की खबर आ रही है। खबर है कि अब बॉलीवुड के हीमैन यानी धर्मेंद्र के चचेरे भाई के जीवन पर बायोपिक बनने जा रही है। उनके भाई का नाम वीरेंद्र सिंह देओल है। इस बायोपिक को कोई और नहीं बल्कि वीरेंद्र सिंह देओल के बेटे रणदीप सिंह देओल बनाएंगे। इसकी शूटिंग इस साल नहीं बल्कि अगले साल शुरू होने की खबर है।
निर्माताओं की मानें तो यह फिल्म वीरेंद्र सिंह की हत्या के पीछे रची गई साजिश का पर्दाफाश करेगी। आपको बता दें कि वीरेंद्र सिंह देओल पंजाबी सिनेमा में धमेंद्र से भी बड़े स्टार थे। वह इतने मशहूर हो चुके थे कि हर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर उन्हें ही अपनी फिल्म में लेना चाहता था। वीरेंद्र सिंह को पंजाबी सिनेमा का गॉडफादर और 'बिग वी' भी कहा जाता था।
बात दें कि 6 दिसंबर, 1988 को जब वीरेंद्र फिल्म 'जट ते जमीन' की शूटिंग कर रहे थे। तभी अचानक किसी ने गोली मारकर उनकी जान ले ली। वीरेंद्र की हत्या किसने की या करवाई? आज तक यह रहस्य ही बना हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो लोगों का कहना है कि उन्हें आतंकियों ने गोली मारी थी। जब उनकी हत्या की कई तब वह महज 40 साल के थे।
Published on:
12 Jun 2019 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
