8 December 2025,

Monday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोते करण की शादी में जमकर नाचे धर्मेंद्र, 87 की उम्र में लगाए जबरदस्त ठुमके, देखें वीडियो

Karan Deol Wedding: आज सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी हुई। किसकी कुछ दिलचस्प तस्वीरें सामने आई है। करण देओल की शादी में दादा धर्मेंद्र के रोमांचक डांस ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। हर कोई उनके डांस का दीवाना हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Karan Deol Wedding

Karan Deol Wedding: आज यानी 18 जून को सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी हुई। शादी में करण देओल और उनकी दुल्हन बनी दृशा आचार्य शादी के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही है। इसी बीच बाराती बने दादा धर्मेंद्र का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें धर्मेंद ढोल पर जमकर नाचते नजर आ रहे है।

घोड़ी चढ़े सनी देओल के बेटे
आज यानी 18 जून को सनी देओल की शादी दृशा आचार्य से हुई। शादी में पूरा देओल खानदान एक साथ दिखा। हर किसी के चेहरे पर खुशियां दिख रही थी। बारात और घुड़चढ़ी के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में सनी देओल दूल्हा बने बेटे का हाथ पकड़े चलते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरे वीडियो में करण देओल माता रानी के मंदिर में दर्शन करने के बाद घोड़ी पर बैठते नजर आ रहे हैं। दुल्हन बानी दृशा आचार्य भी लाल जोड़े में कहर ढा रही है।