20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धर्मेंद्र के हैं 13 नाती-पोते, क्या आप जानते हैं सबके नाम?

Dharmendra Family: धर्मेंद्र इन दिनों फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के चलते चर्चा में हैं।

2 min read
Google source verification
Dharmendra family

बॉबी के बेटे आर्यमन (बांयें) और सनी के बेटों करण और राजवीर के साथ धर्मेंद्र।

Dharmendra Family: लीजेंड एक्टर धर्मेंद्र की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना आजमी किस करते हुए दिखे हैं। दोनों के किसिंग सीन की खूब चर्चा हो रही है। सोशल माडिया पर इस तरह के भी कमेंट किए जा रहे हैं कि धर्मेंद्र के पोते-पोती हैं और वो किसिंग सीन कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर सनी और बॉबी के 3 बेटों की ही ज्यादा बात हो रही है लेकिन आपको बता दें कि धर्मेंद्र के 13 नाती पोते हैं।

बहन अजीता और विजेता के साथ सनी और बॉबी देओल। IMAGE CREDIT:


धर्मेंद्र ने की हैं 2 शादियां
धर्मेंद्र ने 2 शादियां की हैं। उनकी पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी। दूसरी शादी उन्होंने एक्ट्रेस हेमा मालिनी से की है। पहले धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के बच्चों की बात कर लेते हैं। धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के 4 बच्चे हैं। दो बेटे सनी और बॉबी एक्टर हैं। दो बेटियां अजीता और विजेता हैं, जो फिल्म और चकाचौंध से दूर रहती हैं।

यह भी पढ़ें: गदर 2: अमीषा पटेल को मिले उनकी बहू बनी सिमरत कौर से भी कम पैसे, सनी देओल ने ली रिकॉर्ड फीस

सनी देओल के 2 बेटे करण और राजवीर हैं। वहीं बॉबी देओल के भी 2 बेटे आर्यमन और धरम हैं। अजीता अमेरिका में रहती हैं। उनकी 2 बेटियां निकिता और प्रियंका हैं। विजिता दिल्ली में रहती हैं। विजिता के भी 2 बच्चे प्रेरणा और साहिल हैं। ऐसे में धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के 8 नाती-पोते हैं।

बेटी अहाना के साथ धर्मेंद्र और हेमा मालिनी। IMAGE CREDIT:


धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के नाती
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की 2 बेटियां अहाना देओल और ईशा देओल हैं। एक्ट्रेस ईशा की शादी भरत तख्तानी से हुई है। उनके दो बच्चे राध्या और मिराया हैं। अहाना देओल की शादी वैभव अरोड़ा से हुई है। अहाना के तीन बच्चे डेरियन, एडिया और अस्ट्रेइया हैं। दोनों के 5 बच्चे हैं। ऐसे में धर्मेंद्र कुल 13 बच्चों के नाना और दादा हैं।