24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2015 में पाकिस्तान जाकर धर्मेंद्र ने चीख-चीखकर कहा था- ‘कुत्ते मैं तेरा खून पी जाऊंगा’, उसके बाद जो हुआ…

धर्मेंद्र ने चिल्ला-चिल्लाकर कहा था- 'कुत्ते मैं तेरा खून पी जाऊंगा'

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Dec 08, 2018

dharmendra movie sholey release in pakistan after 40 years story

dharmendra movie sholey release in pakistan after 40 years story

आज सिनेमाजगत के दिग्गज सितारे धर्मेंद्र का जन्मदिन है। उन्होंने इस इंडस्ट्री को न जाने कितनी हिट फिल्में दी हैं। एक दौर ऐसा था जब धर्मेंद्र की एक्टिंग पर लड़कियां फिदा थीं। उनकी एक झलक पाने के लिए लोग तरस जाते थे। आज भी धर्मेंद्र का नाम जहन में आते ही सबसे पहले फिल्म 'शोले' याद आती है।

क्या आप जानते हैं ये फिल्म न सिर्फ भारत में बल्कि पाकिस्तान में भी काफी हिट हुई थी। सिनेमाघरों में सीटियां बज गई थीं जब धर्मेंद्र ने चिल्ला-चिल्लाकर कहा था- 'कुत्ते मैं तेरा खून पी जाऊंगा', या फिर 'तुम अगर एक मारोगे तो हम चार मारेंगे।

पर आपको बता दें भारत में अपनी रिलीज के 40 साल के बाद साल 2015 में पाकिस्तान में 'शोले' फिल्म रिलीज हुई थी। ये फिल्म पाकिस्तान में 17 अप्रैल 2015 को शुक्रवार के दिन रिलीज की गई थी। इस फिल्म में धर्मेन्द्र के अलावा अमिताभ बच्चन और गब्बर के किरदार में अमजद खान ने अहम किरदार निभाया था। जरा सोचिए जो डॅायलॅाग्स पुराने जमाने में मशहूर हुए वो 40 साल बाद पाकिस्तान में भी मशहूर हुए थे।

यकीनन इस फिल्म ने इतिहास रच दिया था। मुंबई के मिनर्वा टॉकीज में फिल्म ने लगातार पांच साल चलकर एक रिकॅार्ड कायम किया था।