18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gadar 2: धर्मेंद्र को पसंद नहीं सनी के पाक विरोधी डायलॉग, एक्ट्रेस से बोले थे- ये तो मजबूरी में…

Dharmendra on Gadar 2: पाकिस्तान की प्रेजेंटर और एक्ट्रेस नादिया खान ने सनी के डायलॉग पर धर्मेंद्र से सवाल किया था।

2 min read
Google source verification
Sunny Dharmendra

धर्मेंद्र ने यूके में नादिया को ये इंटरव्यू दिया था।

Dharmendra on Gadar 2: सनी देओल की फिल्म गदर 2 इस समय चर्चा में है। फिल्म में सनी देओल पाकिस्तान में घुसकर वहां की फौज के लोगों को धूल चटा रहे हैं। फिल्म के पहले पार्ट में भी सनी देओल कुछ इसी तरह का काम करते दिखे थे। पाक एक्ट्रेस नादिया खान ने कहा है कि सनी के पिता मशहूर एक्टर धर्मेंद्र फिल्म में पाक विरोधी चीजों पर सहमति नहीं रखते हैं। नादिया ने कहा है कि उन्होंने धर्मेंद्र का एक इंटरव्यू कुछ समय पहले किया था। जिसमें उनसे सनी की फिल्मों में इस तरह के डायलॉग पर बात की थी। इस पर धर्मेंद्र ने कहा था कि उनको सनी देओल का फिल्मों में पाकिस्तान विरोधी बातें कहना पसंद नहीं है।

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी टीवी एक्ट्रेस नादिया खान ने 'गदर 2' पर हुए सवाल पर धर्मेंद्र के साथ अपने इंटरव्यू को याद किया। नादिया ने धर्मेंद्र से कहा था कि वह उनके बेटे सनी देओल की फिल्मों में पाकिस्तान विरोधी भावनाओं की सराहना नहीं करती हैं। इस पर धर्मेंद्र ने भी सहमति जताई थी। एक पॉडकास्ट में नादिया ने कहा कि धर्मेंद्र के साथ इंटरव्यू करना किसी सपने के सच होने जैसे था।

धर्मेंद्र और पाक एक्ट्रेस नादिया। IMAGE CREDIT:


नादिया ने कहा, "मैंने उनसे कहा कि मुझे यह पसंद नहीं है जब आपके बेटे सनी देओल अपनी फिल्मों में पाकिस्तान विरोधी संवाद कहते हैं। वह सनी को बताएं कि पाकिस्तान में मेरे जैसे उनके कई फैन हैं, वो ऐसा ना करें। इस धर्मेंद्र ने कहा कि ये मुझे भी इस तरह के डायलॉग पसंद नहीं है। मुझे भी पता है कि मेरी फिल्में पाक में लोग देखतें लेकिन शायद स्क्रिप्ट की मजबूरी में इस तरह के डायलॉग करने पड़ते हैं।

यह भी पढ़ें: सनी देओल और अक्षय कुमार जब सच में लड़ गए थे, इस हीरोइन की वजह एक-दूसरे पर चिल्लाए थे दोनों