scriptधर्मेंद्र को दर्द में देखने के बाद लता मंगेशकर हुईं चिंतित, फोन कर कही ये बात | dharmendra revealed lata mangeshkar called him and talked for 20 minut | Patrika News

धर्मेंद्र को दर्द में देखने के बाद लता मंगेशकर हुईं चिंतित, फोन कर कही ये बात

Published: Mar 16, 2021 07:56:37 pm

Submitted by:

Neha Gupta

लता मंगेशकर ने धर्मेंद्र को फोन करके पूछा हाल चाल
दर्दभरे ट्वीट्स के बाद लता जी की बढ़ी थी चिंता
धर्मेंद्र ने दर्द सहने को लेकर किया था ट्वीट

lata_mangeshkar_call_dharmendra.jpg

dharmendra and lata mangeshkar

नई दिल्ली | बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। पिछले दिनों धर्मेंद्र ने कुछ ऐसे ट्वीट किए थे जिसने हर किसी की चिंता बढ़ा दी थी। धर्मेंद्र ने एक ट्वीट में दर्द भरे शब्द लिखकर फैंस को हैरत में डाल दिया था। उन्होंने उम्र भर दर्द सहने की बात कही थी। धर्मेंद्र के इन ट्वीट्स को देखने के बाद सुर कोकिला लता मंगेशकर भी परेशान हो गईं और उन्होंने एक्टर को कॉल करके उनका हाल चाल लिया। लता मंगेशकर ने धर्मेंद्र से 20 मिनट के करीब बातचीत की और उन्हें काफी कुछ समझाया भी।

परिवार की सलाह पर फार्महाउस में हैं बंद

धर्मेंद्र ने रिसेन्टली स्पॉयबॉय से अपने उन ट्वीट के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि वो कुछ कमजोर पलों में से एक था। पिछला साल हम सभी के लिए अच्छा नहीं रहा। मेरे परिवार ने मुझसे भीड़ से दूर फार्महाउस में बंद रहने के लिए कहा। मैंने वहां एक्सरसाइज करते, कविताएं लिखते और लता जी के गाने सुनते हुए समय बिताया।

https://twitter.com/aapkadharam/status/1370506588100861953?ref_src=twsrc%5Etfw
लता मंगेशकर ने 20 मिनट में दी हिम्मत

धर्मेंद्र ने बड़ी खुशी के साथ आगे कहा कि बल्कि मैंने उनसे फोन पर 20 मिनट बात की। लता जी मेरी जान हैं। उनके गानों ने लॉकडाउन के दौरान मुझे हिम्मत दी। हम अक्सर बात करते हैं। जब उन्होंने मुझसे ये पूछने के लिए कॉल किया कि मैं डिप्रेस्ड क्यों हूं तो मेरा सारा डिप्रेशन भाग गया। उन्होंने कहा कि डिप्रेस्ड हो आपके दुश्मन। उनका प्यार मेरे लिए और मेरा उनका लिए बिल्कुल निस्वार्थ है। भगवान उन्हें स्वस्थ और खुश रखे।

photo_2021-03-16_19-54-59.jpg
इमोशनल नेचर के कारण हो जाते हैं डिप्रेस

धर्मेंद्र ने अपने डिप्रेशन के कारण का जिक्र करते हुए कहा कि मेरे अंदर कवियों वाली भावुक्ता है। मैं बहुत जल्दी हर्ट हो जाता हूं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि मैंने बहुत सी फिल्में अपने इमोशनल नेचर के कारण की और बहुत सी फिल्में इसी वजह से रिजेक्ट भी की। मेरे लिए प्रोफेशनल टर्म्स से ज्यादा रिश्ते जरूरी हैं। मैं अच्छा एक्टर कहलाने से ज्यादा अच्छा इंसान कहलाना पसंद करूंगा। भगवान की दया से मुझे इतना प्यार भी मिला है। मैं जहां भी जाता हूं बस प्यार ही मिलता है। मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि यही है कि मुझे हर जगह से प्यार मिलता है। बाकी सब अस्थायी है।

https://twitter.com/aapkadharam/status/1366047289261715459?ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो