
dharmendra share an emotional letter of sunny deol on instagram
बॅालीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज स्टार धर्मेंद्र आजकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपनी पुरानी यादों को इंस्टाग्राम या ट्विटर के जरिए लोगों के साथ शेयर करते हैं। हाल में उन्हें ऐसी ही एक खास याद लोगों के संग इंस्टाग्राम पर बांटी। उन्होंने इंस्टा के एक पोस्ट के जरिए अपने फैन्स को 70 के दशक से रूबरू कराया। इस पोस्ट में उनके बेटे सनी देओल की एक खास याद छिपी थी।
दरअसल, धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर उस लेटर को शेयर किया है, जिसे संनी ने इंग्लैंड से धर्मेंद्र को 29 जुलाई 1977 को भेजा था। उस समय सनी वहां एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रहे थे। तब उनकी उम्र 21 साल थी।
A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam) on
इस तस्वीर को डालते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा, 'ये एक गर्व की बात, जिसे मैं शेयर करना चाहता हूं। मैं चाहता हूं ये वायरल हो, यह युवाओं को मैसेज देगा। अपने माता-पिता से प्यार करो उनकी उपेक्षा मत करो। उन्होंने आपको जन्म दिया है। आपकी सुरक्षा खुशियां उनके जीवन का एकमात्र मकसद है तो प्लीज उन्हें प्यार करें उनका ध्यान रखें। एक विनम्र विनती और सलाह धरम की तरफ से।'
उस लैटर को देख लगता है कि धर्मेंद्र का रिश्ता सनी और बॅाबी से काफी गहरा है। बता दें जल्द ही अभिनेता धर्मेद्र, सनी देओल और बॉबी देओल फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' में नजर आने वाले हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा आइटम सॅान्ग पर थिरकती नजर आएंगी। इस बारे में खुद सोनाक्षी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया। सोनाक्षी ने कहा, 'मैं एक विशेष गीत में दिखाई दे रही हूं। सलमान खान, रेखाजी, धर्मेद्र और निश्चित रूप से मैं भी। इस तरह के अद्भुत और अनुभवी कलाकारों के साथ शूटिंग करना सम्मान की बात है। उनके साथ मंच साझा करना मेरे लिए बड़ी बात है और मैं इस गीत के लिए उत्साहित हूं।' बता दें इस फिल्म में स्टार सलमान खान भी कैमियो करते नजर आएंगे। इतना ही नहीं फिल्म में दिग्गज अभिनेत्री रेखा भी दिखाई देंगी।
Published on:
19 Jul 2018 09:12 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
