20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धर्मेंद्र और बॉबी देओल का ये पुराना वीडियो हो रहा है वायरल, देखें Video

हाल ही में धर्मेंद्र ने एक बेहद ही प्यारा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में धर्मेंद्र के साथ बेबी बॉबी देओल (Bobby Deol) भी दिखाए दे रहे हैं। ये वीडियो काफी पुराना है।

less than 1 minute read
Google source verification
dharmendra_.png

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। अक्सर धर्मेंद्र अपने से जुड़ी हर एक्टिविटी को लोगों के साथ शेयर करते रहते हैं। हाल ही में धर्मेंद्र ने एक बेहद ही प्यारा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में धर्मेंद्र के साथ बेबी बॉबी देओल (Bobby Deol) भी दिखाए दे रहे हैं। ये वीडियो काफी पुराना है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वो नन्हे बॉबी देओल को ब्रेकफास्ट कराते नजर आ रहे हैं और बॉबी देओल प्यारी सी स्माइल कर रहे हैं। अब दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। क्योंकि एक तो इस वीडियो में धर्मेंद्र यंग हैं और बॉबी देओल बेबी हैं, जोकि काफी क्यूट लग रहे हैं। ऐसे में फैंस खुद को इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पा रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा: "कुछ सुंदर यादें, जब बॉबी एक बच्चा था और जुहू में सिर्फ तीन ही बंगले थे।" इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं।