
Dharmendra Aerobics
नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने फिल्म इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। उन्हें ही-मैन के नाम से भी जाना जाता है। भले ही वह अब फिल्मों में न नजर आते हों लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने इंटरनेशनल योगा डे पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह स्विमिंग पूल में एरोबिक्स करते दिखाई दे रहे हैं।
इस वीडियो को धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो में स्विमिंग पूल में एरोबिक्स करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में 'सत्यम शिवम सुंदरम' का टाइटल ट्रैक बज रहा है। वीडियो में वह कहते दिख रहे हैं कि आज पानी का दवाब अच्छा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा, 'दोस्तों, आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है... जोश आ गया... मैंने शाम में भी वाटर एरोबिक्स की शुरुआत कर दी है। पानी की धारा के विपरीत एरोबिक्स करना मजेदार है। उम्मीद है आपको यह पसंद आएगा।'
धर्मेंद्र का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फैंस उनके जोश की काफी तारीफ कर रहे हैं। 85 साल की उम्र में धर्मेंद्र काफी फिट हैं। एक यूजर ने उनकी तारीफ में कमेंट करते हुए लिखा, 'आप हर दौर के सबसे महान ऐक्टर हैं। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं। आपने हम सभी की जिंदगी को खूबसूरत यादों से भर दिया है। ईश्वर हमेशा आपकी रक्षा करें।' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आपको कोई हरा नहीं सकता... कभी नहीं। आप 58 साल के लग रहे हैं 85 के नहीं। आज कल जितने भी यंगस्टर्स सेहत के प्रति सजग है, ये सब आपकी ही देन है।'
इससे पहले धर्मेंद्र ने 7 जून को अपना वाटर एरोबिक्स वीडियो शेयर किया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'दोस्तों, ऊपर वाले के आशीर्वाद और आप सभी की शुभकामनाओं के साथ... मैंने योग और हल्के-फुल्के एक्सरसाइज के साथ वाटर एरोबिक्स की शुरुआत की है। स्वास्थ्य सबसे बड़ा आशीर्वाद है। खुश रहें, स्वस्थ और मजबूत रहें।'
Published on:
22 Jun 2021 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
