3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BIGG BOSS 11: ढ़िंचैक पूजा की शो में हुई एन्ट्री, पूजा ने सलमान संग गाया-सैल्फी मैंने ले ली है…

BIGG BOSS 11: ढ़िंचैक पूजा की शो में हुई एन्ट्री, पूजा ने सलमान संग गाया-सैल्फी मैंने ले ली है...

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Oct 23, 2017

bigg boss 11

bigg boss 11

बिग बॅास ११ में दिवाली के इस मौके पर एक नए सदस्य की वाइल्ड कार्ड एन्ट्री हो गई है। आप लोगों को जानकर हैरानी होगी की इस शो में सोशल मीडिया का फैमस ढ़िचैक पूजा की एन्ट्री हुई है। जी हां अब सैल्फ मैंने ले ली है गाने से मशहूर हुई पूजा बिग बॅास के घर में सैल्फी लेती नजर आएंगी।

हाल में शो पर उनकी एन्ट्री के दौरान सलमान खान ने पूजा की काफी हंसी उड़ाई। सबसे पहले सलमान ने उनसे पूछा की उनका पहला नाम ढिनचैक क्यों है। इस पर पूजा ने उन्हें बताया की यह उनका स्टेज नेम है। इसके बाद सलमान ने पूजा से पूछा की उन्हें ऐसे विडियो रिकॉर्ड करने का आइडिया कहां से आया। इस पर पूजा ने बताया की उनकी हमेशा से संगीत में रुचि रही है। वह बताती हैं कि उन्होंने कैसे अपने गानों के बोल लिखे और कैसे उन्हें संगीतबद्ध किया।

इस एपिसोड के दौरान सलमान ने ढिनचैक पूजा के साथ गाने की भी कोशिश की। दोनों ने साथ मिलकर -सेल्फी मैंने ले ली आज गाना गाया। बाद में सलमान खान ने अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए कहा की वे ढिनचैक पूजा के साथ और नहीं गा सकते। सलमान के लिए सबसे चौंकने वाली बात तो ये थी की पूजा का यह गाना वायरल कैसे हो गया।

सलमान ही नहीं बल्कि हिना खान और शिल्पा शिंदे भी इस बात पर ताज्जुब जाहिर करती हैं कि बिग बॉस ने ढिनचैक पूजा को बुलाया है। पूजा ने स्टैज पर -दिलों शूटर है मेरा स्कूटर गाना भी गाया। पूजा का ये गाना सुनकर सलमान ऑडियंस से कहते हैं, -ये गाना हिट कराया है आपने? कोई मजाक चल रहा है?

इसके बाद सलमान पूजा की खिल्ली उढ़ाते हुए कहते हैं की सचमुच ढिनचैक पूजा को संगीत की समझ है। उनके गानों से रातों की नींद उड़ जाती हैं।