
bigg boss 11
बिग बॅास ११ में दिवाली के इस मौके पर एक नए सदस्य की वाइल्ड कार्ड एन्ट्री हो गई है। आप लोगों को जानकर हैरानी होगी की इस शो में सोशल मीडिया का फैमस ढ़िचैक पूजा की एन्ट्री हुई है। जी हां अब सैल्फ मैंने ले ली है गाने से मशहूर हुई पूजा बिग बॅास के घर में सैल्फी लेती नजर आएंगी।
हाल में शो पर उनकी एन्ट्री के दौरान सलमान खान ने पूजा की काफी हंसी उड़ाई। सबसे पहले सलमान ने उनसे पूछा की उनका पहला नाम ढिनचैक क्यों है। इस पर पूजा ने उन्हें बताया की यह उनका स्टेज नेम है। इसके बाद सलमान ने पूजा से पूछा की उन्हें ऐसे विडियो रिकॉर्ड करने का आइडिया कहां से आया। इस पर पूजा ने बताया की उनकी हमेशा से संगीत में रुचि रही है। वह बताती हैं कि उन्होंने कैसे अपने गानों के बोल लिखे और कैसे उन्हें संगीतबद्ध किया।
इस एपिसोड के दौरान सलमान ने ढिनचैक पूजा के साथ गाने की भी कोशिश की। दोनों ने साथ मिलकर -सेल्फी मैंने ले ली आज गाना गाया। बाद में सलमान खान ने अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए कहा की वे ढिनचैक पूजा के साथ और नहीं गा सकते। सलमान के लिए सबसे चौंकने वाली बात तो ये थी की पूजा का यह गाना वायरल कैसे हो गया।
सलमान ही नहीं बल्कि हिना खान और शिल्पा शिंदे भी इस बात पर ताज्जुब जाहिर करती हैं कि बिग बॉस ने ढिनचैक पूजा को बुलाया है। पूजा ने स्टैज पर -दिलों शूटर है मेरा स्कूटर गाना भी गाया। पूजा का ये गाना सुनकर सलमान ऑडियंस से कहते हैं, -ये गाना हिट कराया है आपने? कोई मजाक चल रहा है?
इसके बाद सलमान पूजा की खिल्ली उढ़ाते हुए कहते हैं की सचमुच ढिनचैक पूजा को संगीत की समझ है। उनके गानों से रातों की नींद उड़ जाती हैं।
Published on:
23 Oct 2017 09:35 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
