6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Sri Ram की Aarti करने वाली महिलाएं नहीं रहीं मुसलमान, एक्टर Salman Khan के खिलाफ भी उलेमा ने जारी किया फतवा

देवबंदी उलेमा ने Bollywood Actor Salman Khan के खिलाफ भी जारी किया Fatwa। कहा- अब वे भी नहीं रहे मुसलमान।

2 min read
Google source verification
new decree for muslim women and salman khan

देवबंद। उलेमा ने मुस्लिम महिलाओं के लिए एक बार फिर नया फरमान जारी किया है। उनके मुताबिक, जिन मुस्लिम महिलाओं ने Sri Ram Aarti की है वो मुसलामान नहीं रहे। उलेमा का कहना है कि इस्लाम में साफ कहा गया है कि यदि कोई मुस्लिम पुरुष या मर्द अल्लाह के अलावा किसी अन्य की पूजा या आरती करता है तो वह इस्लाम से खारिज हो जाता है। सलामान खान के खिलाफ भी जारी हुआ फतवा...

Darul Uloom Jakariya Madarsa के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती शरीफ खान ने कहा अल्लाह के अलावा किसी और की पूजा करना इस्लाम के खिलाफ है। जिन मुस्लिम महिलाओं ने वाराणसी, लखनऊ या फिर दुनिया के किसी भी कोने में Sri Ram Aarti की है, उन्हें मुस्लिम कहना अब शरियत एतबार से सही नहीं है। शरीफ खान का कहना है, इस्लाम में शरियत पूरी दुनिया के लिए एक ही है। शरियत के अनुसार मुसलमान को सिर्फ अल्लाह की पूजा करनी चाहिए। इस्लाम में सिर्फ अल्लाह की इबादत करने की इजाजत है। अगर कोई अल्लाह को छोड़कर किसी और तरीके से किसी अन्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करता है तो वह इस्लाम से खारिज हो जाएगा। वो मुसलमान ही नहीं रहेगा, क्योंकि उसने इस्लाम के कानून के खिलाफ काम किया है। वहीं, जब उनसे पूछा गया कि फिल्मों में मुस्लिम अभिनेता या अभिनेत्री भगवान की आरती, पूजा और उपासना करते हैं तो उनके बारे में आप क्या कहेंगे? जवाब में मुफ्ती शरीफ ने कहा, फिल्मों में काम करना हकीकत नहीं है। लोगों को खुश और डायरेक्टर के कहने पर एक्टर ऐसा करते हैं। वहीं, सलमान के द्वारा Ganpati Puja करने पर मुफ्ती शरीफ ने कहा, अगर Salman Khan अल्लाह को छोड़कर गणपति की पूजा करते हैं तो वे भी मुस्लिम कहने का हक खो चुके हैं। बता दें, इससे पहले सोशल साइट्स पर फोटो पोस्ट करने और मुस्लिम महिलाओं के बाल कटवाने को भी उलेमा ने इस्लाम के खिलाफ बताया था।