20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीया मिर्जा बनीं संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सद्भावना दूत

दीया मिर्जा बनीं संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सद्भावना दूत....

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Nov 30, 2017

Dia_Mirza

Dia_Mirza

अभिनेत्री-निर्माता दीया मिर्जा को भारत के लिए संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सद्भावना दूत नियुक्त किया गया है। दीया वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया की भी ब्रांड एंबेसडर हैं। गुरुवार को जारी एक बयान के अनुसार, दीया इस नई भूमिका के साथ पर्यावरण संबंधी मुद्दों को लेकर जागरूकता बढ़ाने और उनके समाधान के लिए जारी अपने काम को और अधिक प्रभावी बनाएंगी।

दीया ने कहा, 'पर्यावरण की रक्षा के लिए और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए मैं संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण के साथ काम करने के इस अवसर को लेकर सम्मानित और प्रेरित महसूस कर रही हूं।' उन्होंने कहा, 'पर्यावरण से जुड़े मुद्दे इस युग की बड़ी चुनौतियां साबित होने वाली हैं और मैं भविष्य को बेहतर बनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र की सद्भावना दूत के रूप में हर संभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।'

दिया मिर्जा एक भारतीय मॉडल, अभिनेत्री, और निर्माता हैं। साल 2000 में दिया ने मिस इंडिया एशिया पैसिफिक का ताज जीता। इसी कार्यक्रम में दिया को मिस बिऊटीफुल स्माइल, द सोनी विऊअरज चोइस अवार्ड से भी नवाजा गया। इसके बाद दिया ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। फिल्मों से ब्रेक लेने के बाद दिया ने एक प्रोडक्शन हाउस का निर्माण किया, जिसके तहत उन्होंने लव ब्रेक जिंदगी फिल्म का निर्माण किया।

दिया मिर्जा का जन्म 9 दिसंबर 1981 को हैदरबाद के तेलांगना में हुआ था। उनके पिता फ्रेंक हेंडरिक एक जर्मन इंटीरीयर डिज़ाइनर है। उनकी माँ दीपा मिर्ज़ा बंगाली हैं। जब दिया मिर्ज़ा 6 साल की थी तब उनके माता-पिता अलग हो गए। 9 साल की उम्र में उनके पिता का देहांत हो गया। उनकी माँ ने अहमद मिर्ज़ा से शादी कर ली। अहमद मिर्ज़ा का उपनाम दिया ने अपने नाम के साथ जोड़ लिया। अहमद मिर्ज़ा की सन् 2004 में मृत्यु हो गयी। हालांकि दिया का पालन-पोषण एक मुस्लिम परिवार में हुआ पर, वह अपने आप को मुस्लिम नहीं मानती और भगवान गणेश में विश्वास करती हैं।

दिया की शादी 18 अक्टूबर 2014 में उनके बिजनेस पार्टनर और प्रेमी साहिल सिंघल से हुई। मिस इंडिया एशिया पैसिफिक का ताज जीतने के बाद दिया के पास बॉलीवुड फिल्मों की लाइन लग गयी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म फिल्म रहना है तेरे दिल में से की थी।