scriptDia Mirza revealed this answer made Lara Dutta Miss Universe 2000 | इस जवाब ने लारा दत्ता को बनाया था मिस यूनिवर्स 2000, दीया मिर्जा ने किया खुलासा | Patrika News

इस जवाब ने लारा दत्ता को बनाया था मिस यूनिवर्स 2000, दीया मिर्जा ने किया खुलासा

Published: Oct 06, 2021 03:42:12 pm

Submitted by:

Archana Pandey

दीया मिर्जा ने 2000 में लारा दत्ता के मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली फोटो शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने उस जवाब के बारे में बताया है जिसने लारा को मिस यूनिवर्स बना दिया।

Dia Mirza revealed this answer made Lara Dutta Miss Universe 2000
File Photo
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर फैंस के लिए नई-नई पोस्ट शेयर करती हैं। इस बीच उन्होंने लारा दत्ता (Lara Datta) से जुड़ा एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने 2000 में लारा दत्ता के मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली फोटो शेयर की है। सालों बाद लारा की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए दीया ने लारा दत्ता की तारीफ की है। तस्वीर पर उन्होंने लिखा है 'माई गर्ल'। दीया मिर्जा का यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.