मेरे जीवन के चार स्तंभ हैं-मूवीज, म्यूजिक, फ्रेंड्स और फैमिली। मैं जो भी करता हूं, इन चारों के इर्द-गिर्द। जब एक्टिंग नहीं करता हूं, घर पर इनके छोटे-छोटे जैम सेशन होते हैं- म्यूजिक प्ले करता हूं, दोस्तों के साथ घूमता हूं और अपने बेटे हारून के साथ वक्त बिताता हूं।