24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हज यात्रा के दौरान आमिर खान ने आतंकवादी से की थी मुलाकात? इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं तस्वीरें और Video

आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) को लेकर काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं। फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि फिल्म के रिलीज होने से पहले ही इसके boycott की मांग उठ रही है। इस बीच आमिर खान एक फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में उनके साथ पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) भी हैं।

3 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Aug 06, 2022

maulana tariq jameel with aamir

maulana tariq jameel with aamir

आमिर खान (Aamir Khan) की अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर जोरों से बायकॉट की मांग उठ रही है। इस बीच उनकी एक फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिससे चारो ओर हाहाकार मचा हुआ है। फोटो को लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने आतंकवादी संगठन जमात-ए- उल के सदस्य मौलाना तारिक जमील से मुलाक़ात की थी।

फोटो के बारे में जब जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि ये तस्वीर अक्टूबर 2012 में उस वक्त की है, जब आमिर खान अपनी अम्मी के साथ हज यात्रा पर गए थे। उस दौरान आमिर खान ने शाहिद अफरीदी और मौलाना तारिक जमील से हज पर मुलाकात की थी।

वायरल फोटो के कैप्शन में लिखा गया है, ''आमिर खान, अफरीदी और जमैत ए उल के आतंकवादी तारिक जमील के साथ। सत्यमेव जयते!!!! इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और इस आमिर की सच्चाई लोगो तक पहिचाये।।''

मसलन पाकिस्तान की सियाल न्यूज नाम की वेबसाइट ने एक खबर के साथ ये फोटो लगाई थी और हेडलाइन में लिखा था 'आमिर खान ने मौलाना तारिक जमील और शाहिद अफरीदी से मुलाक़ात की'। इसमें ये भी साफ रूप से बताया गया कि उनकी यह मुलाक़ात सऊदी अरब में हज यात्रा के दौरान हुई।

पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट में छपी खबर में लिखा गया कि जिस समय आमिर खान अपनी मां जीनत हुसैन के साथ मक्का पहुंचे थे, उस वक्त वहां पाकिस्तानी म्यूजिक बैंड विटाल साइन के सदस्य जुनैद जमशेद भी मौजूद थे। वो वहां एक परफॉरमेंस के लिए गए थे। 23 अक्टूबर 2012 को जुनैद ने अपने फेसबुक अकाउंट पर आमिर, अफरीदी और मौलाना के साथ ये तस्वीर शेयर की थी।

इस फोटो के कैप्शन में लिखा गया था- 'शाहिद अफरीदी और आमिर खान मौलाना तारिक जमील के साथ'।

इसके बाद 2016 में एक प्लेन क्रैश दुर्घटना के दौरान जुनैद की मौत हो गई थी।

इसके साथ यूट्यूब पर एक वीडियो भी मौजूद है जिसमें मौलाना तारिक जमील आमिर खान के साथ अपनी मुलाकात के बारे में बात कर रहे हैं। वो बता रहे हैं कि आमिर खान से जब मेरी मुलाक़ात हुई तो मैंने कोई दीन की बात नहीं की, सिर्फ मोहब्बत थी। अब तक उनके मैसेज आते हैं। उनका मैसेज है कि मैं पहले कभी किसी से इतना प्रभावित नहीं हुआ, जितना आपने मुझे प्रभावित किया है। सिर्फ मोहब्बत। क्या मैंने कोई जादू किया? नहीं, सिर्फ प्यार दिया। लोगों को प्यार दो, वे आपके करीब आएंगे।"

वो आगे भी बताते हैं कि आमिर से उनकी मुलाक़ात हुई कैसे? वे कहते हैं, "जब मैं हज पर गया तो आमिर खान से मिलने का कोई रास्ता नहीं था। मैं उन्हें नहीं जानता था और न ही वे मुझे जानते थे। इसलिए मुझे उनसे मिलने का मौका नहीं मिल रहा था, लेकिन अल्लाह ने शाहिद अफरीदी को भेज दिया. जो उनके दोस्त थे, मैंने उनसे फोन पर आमिर खान से मुलाक़ात के लिए कहा और उन्होंने यह करवा दी।

मौलाना तारिक जमील के बारे में जब इंटरनेट पर जानकारी जुटाई गई तो पाया गया कि यह नहीं लिखा या कहा गया है कि मौलाना तारिक जमील आतंकवादी संगठन जमात-ए-उल से जुड़े हुए हैं। इसके इतर उन्हें हर जगह उन्हें धर्म गुरु बताया गया है। ऐसे में ये साफ है कि आमिर खान की यह तस्वीर सिर्फ और सिर्फ उनके खिलाफ एजेंडे के रूप में इस्तेमाल की गई है।