8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वह मौका जब ऐश्वर्या और करिश्मा दिखीं एक साथ

एक ब्यूटी मैगजीन की ओर से आयोजित एक हालिया पुरस्कार समारोह ने दोनों अभिनेत्रियों को आमने-सामने ला खड़ा किया...

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Aug 05, 2017

एक ब्यूटी मैगजीन की ओर से आयोजित एक हालिया पुरस्कार समारोह ने दोनों अभिनेत्रियों को आमने-सामने ला खड़ा किया! अभिषेक बच्चन को छोड़कर ऐश्वर्या के साथ पूरा बच्चन परिवार इस समारोह में मौजूद था। इस अवसर पर करिश्मा कपूर भी आमंत्रित थीं। ऐसे में हर निगाह इन दोनों अभिनेत्रियों पर यह जानने को टिकी थीं कि दोनों एक-दूसरे को देख कर कैसी प्रतिक्रिया देंगी।

गौरतलब है कि ऐश्वर्या से शादी होने से पहले साल 2002 में बॉलीवुड में बच्चन परिवार और कपूर परिवार रिश्तेदार बनने जा रहे थे। इस दौरान अभिषेक और करिश्मा कपूर की सगाई हुई थी। लेकिन यह रिश्ता ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया। 2003 में यह सगाई तोड़ दी गई। सगाई टूटने के कारणों का खुलासा आज तक नहीं हो सका है।

बहरहाल, दोनों अभिनेत्रियों के बीच कोई मनमुटाव देखने को नहीं मिला, हालांकि असहज स्थिति से बचने के लिए दोनों ने एक-दूसरे से दूर रहने का फैसला किया। उन्होंने एक-दूसरे को नजरअंदाज कर दिया। करिश्मा अगली पंक्ति में अक्षय कुमार की बगल में बैठी हुई थीं और इवेंट के तुरंत बाद बाहर चली गईं। काम के मोर्चे पर 'ताल' के बाद ऐश्वर्या एक बार फिर अनिल कपूर के साथ 'फन्ने खां' के लिए स्क्रीन शेयर करेंगी।

बॉलीवुड में ऐश और अभिषेक ने कई फिल्में साथ कीं। लेकिन किसी अंदाजा नहीं लगाया था कि सिल्वर स्क्रीन पर दिखने वाला ये जोड़ा असल जिंदगी में भी जोड़ा बन जाएगा। शादी के बाद अभि-ऐश साल 2008 में ऑन स्क्रीन नजर आए। उन्होंने फिल्म ‘सरकार राज’ और साल 2010 में आई फिल्म ‘ रावन’ में काम किया। इस दौरान शादी के बाद भी ऐश ने फिल्मों में काम किया। 2010 में ही ऐश की फिल्म ‘गुजारिश’ आई। इसमें वह ऋतिक रोशन के साथ स्क्रीन पर नजर आईं। इसके बाद ऐश को लगने लगा कि अब उन्हें फिल्मों से ध्यान हटा कर थोड़ा घर परिवार की तरफ ध्यान देना चाहिए। इस बीच उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया। अभि ऐश ने बेटी का नाम अराध्या बच्चन रखा।

ये भी पढ़ें

image