मुंबई। टीचर्स डे पर अमिताभ बच्चन ने अपनी नातिन नव्या नवेली और पोती आराध्या के नाम एक खत लिखते हैं। इस खत की हर तरफ चर्चा होती है। शायद ही कोई ऐसा होगा, जो सोशल मीडिया से जुड़ा हो और इस खत को न पढ़ा हो। खत के जरिए बिग बी ने नव्या और आराध्या को बताया है कि वो नंदा या बच्चन होने से पहले एक लड़की हैं, महिला हैं। बिग बी ने खत में लिखा है-'लड़की या महिला होने की वजह से लोग तुम पर अपने विचार, अपनी सोच थोपेंगे, लेकिन तुम ऐसा मत होने देना। साथ ही उन्होनें यह भी लिखा कि स्कर्ट की लंबाई को अपने कैरेक्टर का पैमाना मत बनने देना।' लोगों ने अमिताभ बच्चन के इस सकारात्मक नजरिए की जमकर तारीफ की, लेकिन कुछ लोगों ने इस खत को लेकर अमिताभ को न सिर्फ आड़े हाथों लिया, बल्कि उन पर सवाल भी उठाए। मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन अदिति मित्तल ने इसे अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म पिंक के प्रमोशन का हथकंडा बताया।