24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभिषेक को तलाश है उस पेड़ की, जिससे ऐश्वर्या ने की थी शादी

बिग बी के खत की खूब तारीफ हुई, लेकिन कुछ लोगों ने सवाल भी उठाए...जिनका अभिषेक ने दिया जवाब...

2 min read
Google source verification

image

Dilip Chaturvedi

Sep 08, 2016

abhi

abhi

मुंबई। टीचर्स डे पर अमिताभ बच्चन ने अपनी नातिन नव्या नवेली और पोती आराध्या के नाम एक खत लिखते हैं। इस खत की हर तरफ चर्चा होती है। शायद ही कोई ऐसा होगा, जो सोशल मीडिया से जुड़ा हो और इस खत को न पढ़ा हो। खत के जरिए बिग बी ने नव्या और आराध्या को बताया है कि वो नंदा या बच्चन होने से पहले एक लड़की हैं, महिला हैं। बिग बी ने खत में लिखा है-'लड़की या महिला होने की वजह से लोग तुम पर अपने विचार, अपनी सोच थोपेंगे, लेकिन तुम ऐसा मत होने देना। साथ ही उन्होनें यह भी लिखा कि स्कर्ट की लंबाई को अपने कैरेक्टर का पैमाना मत बनने देना।' लोगों ने अमिताभ बच्चन के इस सकारात्मक नजरिए की जमकर तारीफ की, लेकिन कुछ लोगों ने इस खत को लेकर अमिताभ को न सिर्फ आड़े हाथों लिया, बल्कि उन पर सवाल भी उठाए। मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन अदिति मित्तल ने इसे अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म पिंक के प्रमोशन का हथकंडा बताया।

अदिति मित्तल ने इतना ही नहीं कहा, बल्कि उन्होंने अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी पर भी सवाल खड़े कर दिए। अदिति ने ट्वीट किया, ऐश्वर्या राय को पहले एक पेड़ से शादी करनी पड़ी ताकि वो एक चट्टान (अभिषेक बच्चन) से शादी कर सकें (अभिषेक को एक्टिंग नहीं आती, है ना?)।

abhishek tweet

अदिति के इस ट्वीट पर अभिषेक को गुस्सा तो आया होगा, लेकिन उनके जवाब में बेहद शलीनता दिखी। जी हां, उन्होंने अदिति को जवाब देते हुए लिखा, आपके ट्वीट के अंत में प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है, जिसका मतलब है कि आपको मेरे अभिनय क्षमता पर शक है। मतलब मेरे पास अभी भी सुधार की गुंजाइश है। अदिति को अभिषेक का जवाब देने का अंदाज पसंद आया। अदिति ने ट्वीट कर अभिषेक के लिए लिखा, आप रॉकस्टार हो।

abhishek tweet2

अभिषेक ने बाद में ट्वीट कर अदिति के उस सवाल का भी जवाब दिया, जिसमें अदिति ने बताया कि ऐश्वर्या राय को पहले एक पेड़ से शादी करनी पड़ी थी। अभिषेक ने लिखा, आप जिस पेड़ की बात कर रही हैं उस पेड़ की हमें भी तलाश है। जिसके जवाब में अदिति ने ट्वीट कर लिखा कि इसकी रिपोर्टिंंग हुई थी और मुकदमा भी हुआ था। अदिति ने अपने इस ट्वीट में खबर का लिंक भी ट्वीट किया।

अभिषेक ने फिर अदिति के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, और उस मुकदमे का नतीजा क्या निकला? अरे, मैं भूल गया था कि प्रकाशित होने के बाद सब सच हो जाता है।

ये भी पढ़ें

image