26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या अमिताभ बच्चन ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए कही ये बात, जिसके लिए लोग उन्हें कर रहे ट्रोल!

'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर बॉलीवुड दो भाग में बंट गया है, कुछ लोग खुलकर इस फिल्म का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ विरोध। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने चुप्पी साध रखी है। हाल ही में अमिताभ बच्चन के एक ट्वीट को लोगों ने विवेक अग्रिहोत्री की इस फिल्म के साथ जोड़ कर देखा और बिग बी को जमकर ट्रोल भी किया गया।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Mar 18, 2022

क्या अमिताभ बच्चन ने 'द कश्मीर फाइल्स' के लिए कही ये बात, जिसके लिए लोग उन्हें कर रहे ट्रोल!

क्या अमिताभ बच्चन ने 'द कश्मीर फाइल्स' के लिए कही ये बात, जिसके लिए लोग उन्हें कर रहे ट्रोल!

निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' लगातार चर्चा में हैं। इस फिल्म ने लोगों का दिल जीत लिया है। इस फिल्म में 1990 में कश्मीरी पंडितों के विस्थापन की दर्दनाक कहानी दिखाई गई है। फिल्म की दमदार कहानी और किरदारों की खूब सराहना हो रही है। कमाई के मामले में भी फिल्म कई रिक़ॉर्ड तोड़ रही है। इस फिल्म की चर्चा राजनीतिक गलियारों में भी खूब हुई। कई राज्यों में इसे टैक्स फ्री किया गया। हालांकि इस फिल्म को लेकर लोग दो भाग में बंटे नजर आए। इसी बीच अब अमिताभ बच्चन का क्रिप्टिक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे लोग इस फिल्म से जोड़ कर देख रहे हैं।

हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक गुप्त पोस्ट साझा किया। ट्वीट में बस लिखा, ' .. अब हम जानते हैं, जो हम तब कभी नहीं जानते थे .." हालांकि पोस्ट में कोई हैशटैग या संदर्भ नहीं था, लेकिन नेटिजन्स ने इसे अनुपम खेर अभिनीत द कश्मीर फाइल्स से जोड़ कर देखा।

इस ट्वीट के बाद लोगों ने बॉलीवुड के मेगास्टार को भी नहीं छोड़ा और उन्हें ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने लिखा, सर आप हैशटैग लगाना भूल गए...'द कश्मीर फाइल्स'।

वहीं एक दूसरे ने लिखा, 'स्पष्ट नही लिखे है बस know और knew में घुमाने की कोशिश कर रहे है'। ज्यादातर लोग लिख पूछ रहे हैं कि आप 'द कश्मीर फाइल्स' लिख सकते थे इतना डर किस बात का?

अगर वाकई बिग बी का ये ट्वीट 'द कश्मीर फाइल्स' के लिए है तो इसका मतलब ये है कि वह इस फिल्म के सपोर्ट में हैं। खैर महानायक ने इस पंक्ति को किस संदर्भ में लिखा है, ये उन्होंने खुद नहीं बताया तो इसीलिए लोग अपने अपने हित से जोड़कर इसके मतलब निकाल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 'द कश्मीर फाइल्स' की सफलता के बीच अनुपम खेर का 9 साल पुराना ट्वीट आया सामने, कश्मीरी पंडितों के लिए लिखी थी ये बात
यह भी पढ़ें: गुजरात में 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर किया गया बड़ा फैसला, पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म को सिनेमाघरों से हटाया