
क्या सैफ अली खान ने फोटोग्राफर्स के खिलाफ दर्ज करवाई FIR? कहा था- तैमूर अंधा हो जाएगा...
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर स्टार्स Saif Ali Khan और Kareena Kapoor Khan इन दिनों काफी परेशान नजर आ रहे हैं। दरअसल, तैमूर की पॅापुलेरिटी दोनों को बेहद परेशान कर रही है। आए दिन पैपराजी का तैमूर की तस्वीरें क्लिक करना सैफ-करीना को टैंशन में डाल रहा है। साथ ही सैफ-करीना के घर के आसपास हर वक्त फोटोग्राफर्स का मौजूद रहना बाकी लोगों को भी दिक्कत दे रहा है।
हाल में फोटोग्राफर्स की भीड़ को सैफ-करीना के घर के पास से हटाने के लिए पुलिस पहुंची। खबर थी कि बिल्डिंग के भीतर से ही किसी ने फोटोग्राफर्स की भीड़ को हटाने के लिए पुलिस में शिकायत की थी। जिस वक्त पुलिस फोटोग्राफर्स को हटा रही थी उसी वक्त सैफ अली खान अपने बेटे तैमूर को लेकर वहां से निकले। कयास लगाए गए कि ये शिकायत सैफ ने ही पुलिस से की होगी।
हाल में सैफ फोटोग्राफर्स से अपसेट नजर आए थे और उनपर भड़क गए थे। तैमूर की लगातार फोटोज खींचने की वजह से सैफ ने गुस्से में फोटोग्राफर्स को बोला, 'बस करो यार, मेरा बच्चा अंधा हो जाएगा।'
हालांकि शिकायत को लेकर जब मीडिया ने सैफ से बातचीत की तो सैफ ने कहा की उन्होंने फोटोग्राफर्स के खिलाफ किसी तरह की शिकायत पुलिस में नहीं की थी। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि संभव है कि उनके किसी पड़ोसी ने फोटोग्राफर्स की भीड़ से परेशान होकर शिकायत की हो। उन्होंने बताया कि करीना और वह एक सम्मानित जगह रहते हैं जहां और भी कई प्रतिष्ठित परिवारों का निवास है। तो संभव है कि किसी ने परेशान होकर शिकायत दर्ज करा दी हो।
Published on:
14 Apr 2019 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
