Published: Jul 14, 2021 08:35:49 pm
पवन राणा
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान से जब एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी पत्नी गौरी को धोखा दिया है? इस पर शाहरुख ने साफ इंकार किया और बताया कि इसे लेकर उन्होंने पत्नी से एक वादा कर रखा है कि किसी भी पार्टी में उन्हें कोई ऐसी महिला नहीं मिलेगी जो यह कहे कि वह अभिनेता को उनसे (गौरी) ज्यादा जानती है।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को लेकर कई तरह की अफवाहें उनके करियर के शुरूआती दौर से उड़ने लगी थीं। जब वे बड़े स्टार बन गए, तो ऐसी खबरों मे इजाफा होता चला गया। शाहरुख के प्रियंका चोपड़ा से अफेयर और उनके गे होने को लेकर खूब खबरें चर्चा में रहीं थीं। हालांकि एक्टर ने हमेशा खुद से जुड़ी गॉसिप को बड़ी सफाई से नकारा भी। एक इंटरव्यू में शाहरुख से जब उनकी पत्नी गौरी को कभी चीट करने को लेकर सवाल किया गया तो अभिनेता ने न केवल शानदार जवाब दिया बल्कि यह भी बताया कि उन्होंने इसे लेकर अपनी पत्नी से एक वादा किया हुआ है।