
Sushmita_Sen
भले ही पूर्व मिस वर्ल्ड सुष्मिता सेन ने प्रोफेशनली कॅरियर में सफलता का स्वाद चख लिया हो, लेकिन अपनी लव लाइफ में अब तक वो फ्लॉप ही रही हैं। 42 साल की होने के बावजूद भी सुष्मिता अब तक सिंगल हैं। पिछले कुछ सालों से सुष्मिता सेन बॉयफ्रेंड ऋतिक भसीन के साथ रिलेशनशिप में हैं। लेकिन हाल में खबर आई कि थी कि उनका ब्रेकअप हो गया है।
अगर एक वेबसाइट की रिपार्ट पर यकीन करें तो सुष्मिता सेन और उनके बॉयफ्रेंड ऋतिक भसीन 5 दिसंबर को एक पार्टी में एन्जॉय करते नजर आएं। इसलिए कहा जा रहा था कि दोनों में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। 'इस पार्टी में बस कुछ ही सेलिब्रेटी ने शिरकत की थी जिसमें सुष्मिता और ऋतिक भी शामिल थे। वे दोनों एक-दूसरे साथ सहज दिखाई दे रहे थे।'
बस कुछ ही दिनों पहले सुष्मिता और ऋतिक ने क्रिकेटर जहीर खान और सागरिका घाटके के वेडिंग रिसेप्शन में साथ-साथ शिरकत की थी। इस पार्टी में सुष्मिता और ऋतिक एक साथ शामिल कर ब्रेकअप की तमाम खबरों पर विराम लगा दिया। हाल में ऋतिक के दोस्त इस कपल को चिढ़ा रहे थे कि बॉलीवुड गलियारें ब्रेकअप होने की चर्चा जोरों पर है। अब क्या सुष्मिता और ऋतिक एक-दूसरे के होंगे? ये तो आने वाला समय ही बताएगा।
हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब सुष्मिता के ब्रेकअप की सुर्खियों में है। ऋतिक को सुष्मिता का 10वां बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है। यानी कि इससे आप अंदाजा लगा ही सकते हैं कि इससे पहले सुष्मिता का नौ बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो चुका है। ऐसे में साफ जाहिर होता है कि सुष्मिता की लव लाइफ अब तक फ्लॉप ही रही है।
बात करें सुष्मिता सेन की प्रोफेशनल लाइफ की तो वह पिछली बार श्रीजीत मुखर्जी की बंगाली फिल्म 'निरबाक' में नजर आई थीं जो साल 2015 में रिलीज हुई थी।
Published on:
06 Dec 2017 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
