
Digangana Suryavanshi
एक्ट्रेस Digangana Suryavanshi की इनदिनों अपनी आने वाली फिल्म 'Hippi' को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन अब उनको लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। दिगांगना के साथ शूटिंग सेट पर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। इस हादसे में उनकी जान तक जा सकती थी।
दिगांगना सूर्यवंशी की अपकमिंग फिल्म 'हिप्पी' की श्रीलंका में शूटिंग कर रही हैं। शूटिंग के दौरान ही दिगांगना को एक सांप ने काट लिया। हालांकि मामला गंभीर होता इससे पहले एक्ट्रेस ने बहादुरी के साथ सांप को हटा लिया। दरअसल, श्रीलंका में ये बहुत आम बात है कि आपको राह चलते सपेरे टोकरी में सांप लिए दिख जाएंगे। वहीं वो सपेरा शूटिंग सेट पर पहुंच गया।
वहीं दिगागंना ने सांप के साथ फोटो क्लिक कराने की ख्वाहिश में उसे अपने हाथ में लिया। उन्होंने अजगर को गले में डाला और फोटो खिचवां रही थीं। इसी बीच अचानक गर्दन में पड़े हुए अजगर ने एक्ट्रेस की गर्दन को कसना शुरू कर दिया। लेकिन उसी दौरान एक्ट्रेस ने बहादुरी दिखाते हुए अजगर को गर्दन से खींच लिया जिससे अजगर एक्ट्रेस की गर्दन को कसने में नाकामयाब रहा और कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।
Published on:
06 Jun 2019 04:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
