15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सायरा बानो की सांस हैं Dilip Kumar, जानिए कैसे हुई थी पहली मुलाकात और फिर मिसाल बन गई ये जोड़ी

11 दिसंबर को 98वें साल के हो जाएंगे दिलीप कुमार सायरा को पहली बार देखते ही फिदा हो गए थे दिलीप कुमार दिलीप और सायरा की जोड़ी फैंस के लिए है मिसाल

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Dec 08, 2020

Dilip Kumar and Saira Bano

Dilip Kumar and Saira Bano

नई दिल्ली | बॉलीवुड के सीनियर और बेहतरीन अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) इन दिनों थोड़े बीमार चल रहे हैं। हाल ही में उनकी पत्नी सायरा बानो ने फैंस से दिलीप साहब के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करने को कहा था। दिलीप कुमार 11 दिसंबर को 98 साल के हो जाएंगे। बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग के फैंस दुनियाभर से उन्हें शुभकामना संदेश भेजने शुरू कर चुके हैं। वहीं सायरा बानो उनका खास ख्याल रख रही हैं। दिलीप कुमार और सायरा बानो (Saira Bano) के प्यार की मिसाल आज भी लोगों को दी जाती है। दोनों के रिश्ते की गहराई युवा कपल्स के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं। सायरा पति दिलीप कुमार की सेवा अपने प्यार में करती हैं लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें दिलीप साहब को लेकर और कुछ लगता था।

दिलीप कुमार और सायरा बानो की प्रेम कहानी तब शुरू हुई जब वो विदेश से लौटकर फिल्मी दुनिया में आई थीं। सायरा को देखते ही दिलीप कुमार अपना दिल दे बैठे थे। वो पहली बार सायरा के घरवालों से इजाजत लेकर उन्हें कार में घुमाने ले गए थे और उसके बाद ही शादी के लिए प्रपोज कर दिया था। पहली बार में ही ऐसा प्रस्ताव सुनकर सायरा हैरान रह गई थीं। उन्हें लगा था कि दिलीप कुमार सिर्फ इंप्रेस करने के लिए ऐसा कह रहे हैं। हालांकि बाद में सायरा को भी उनसे प्यार हो गया और उन्हें हां कह दी। दिलीप कुमार इस कदर सायरा के दीवाने हो गए थे कि उनसे मिलने के लिए हर रोज रात को फ्लाइट से जाते थे और शूटिंग करने के लिए फिर वापस सुबह लौट आते थे।

साल 1966 में दिलीप कुमार ने सायरा बानो से शादी कर ली थी। दोनों ने हमेशा ही हर स्थिति में एक दूसरे का साथ निभाया है। शादी के शुरुआती दिनों में सायरा बानों पति दिलीप कुमार को काम के कारण ज्यादा वक्त नहीं दे पाती थीं। उन्होंने खुद इस बात का जिक्र किया था कि मैं दिलीप कुमार के साथ सुबह की चाय तक नहीं पी पाती थी लेकिन फिर भी वो कुछ नहीं कहते थे। वो बहुत अच्छे इंसान हैं। मैं उनकी केयर करती हूं क्योंकि ये मुझे अच्छा लगता है।