13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब कोर्ट में सबके सामने दिलीप कुमार ने कहा- ‘हां मैं मधुबाला से प्यार करता हूं और हमेशा करता रहूंगा’

कोर्ट में केस चल ही रहा था कि इसी बीच दिलीप कुमार को भी गवाही के लिए बुलाया गया। कई सवालों के बीच दिलीप कुमार से यह सवाल....

2 min read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Jan 09, 2018

Dilip Kumar Madhubala untold love story

Dilip Kumar Madhubala untold love story

एक वक्त था जब बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार से फिल्म ‘ज्वार भाटा’ के सेट पर पहली बार मधुबाला की मुलाकात हुई। दोनों के बीच प्यार हो गया और ये प्यार 9 साल तक परवान चढ़ा। यहां तक कि दिलीप कुमार को अदालत में सबके सामने यह बात कहनी पड़ी थी कि वो मधुबाला से प्यार करते हैं। चलिए बताते हैं आखिर क्या था पूरा मामला।

यह वाकया साल 1957 में रिलीज हुई बीआर चोपड़ा डायरेक्टेड फिल्म ‘नया दौर’ से जुड़ा है। इस फिल्म में दिलीप कुमार और वैजंयतीमाला लीड रोल में नजर आए थे लेकिन कम लोग ही जानते हैं कि एक साल पहले फिल्म की कास्ट अलग थी। फिल्म में वैजयंतीमाला की जगह मधुबाला को बतौर एक्ट्रेस रखा गया था।

हाउसफुल मूवी का चौथा पार्ट बनाने की तैयारी, ये होंगी एक एक्ट्रेसेज!!!

हुआ कुछ यूं था कि मधुबाला, दिलीप कुमार और बाकी कास्ट फाइनल की जा चुकी थी। फिल्म के कुछ सीन भोपाल के पास शूट किए जाने थे लेकिन इस बात से मधुबाला के पिता अताउल्ला खान खुश नहीं थे। उनका कहना था कि आउटडोर शूटिंग मुंबई में सेट लगाकर कि जाए। वहीं बीआर चोपड़ा यह बात मानने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं थे। इसलिए उन्होंने मधुबाला को हटाकर वैजयंतीमाला को फिल्म में साइन कर लिया और फिल्म के पोस्टर पर मधुबाला की फोटो पर लाल निशान लगाकर इश्तिहार छपवा दिया। तब मधुबाला के पिता ने फिल्म की शूटिंग रुकवाने के लिए केस कर दिया, उधर बीआर चोपड़ा ने भी 30 हजार रुपए की वापसी के लिए केस लगा दिया।

बादशाह के नए गाने ने मचाई धूम, बना विश्व का नंबर वन, आपने सुना क्या?

कोर्ट में केस चल ही रहा था कि इसी बीच दिलीप कुमार को भी गवाही के लिए बुलाया गया। कई सवालों के बीच दिलीप कुमार से यह सवाल भी किया गया कि क्या वह मधुबाला से प्यार करते हैं। इस सवाल के जवाब में दिलीप साहब ने मजिस्ट्रेट की अदालत में सबके सामने कहा था कि ‘हां मैं मधु से प्यार करता हूं और उसे हमेशा प्यार करता रहूंगा’। हालांकि यह अलग बात है कि इस वाकये के बाद दोनों का रिश्ता हमेशा के लिए खत्म हो गया था।


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग