scriptdilip kumar passes away know how became dilip kumar film career | Dilip Kumar Film Career: फिल्मों में आने से पहले दिलीप कुमार बेचते थे सैंडविच, देविका रानी की कंपनी में करने लगे थे काम | Patrika News

Dilip Kumar Film Career: फिल्मों में आने से पहले दिलीप कुमार बेचते थे सैंडविच, देविका रानी की कंपनी में करने लगे थे काम

locationनई दिल्लीPublished: Jul 07, 2021 12:01:48 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

हिन्दी सिनेमा के महान कलाकर दिलीप कुमार का आज बुधवार को सुबह 7.30 मिनट पर निधन हो गया।98 साल के दिलीप कुमार लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे

dilip kumar film career
dilip kumar film career

नई दिल्ली। बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर रहे दिलिप कुमार के निधन से पूरी बॉलिवुड इंडस्ट्री में मातम छाया हुआ है।वे ऐसे कलाकार रहे है कि उनके अभिनय से फिल्मों में सच्चाई की झलक देखने को मिलती थी। उनकी एक्टिंग से लेकर उनके डॉयलाग तक लोगों की जेहन में उतर जाते थे। आज यह कलाकार हमारे बीच में नही है लेकिन उनकी कुछ यादें है जो हमारे बीच हमेशा बनी रहेंगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.