
dilip kumar visited hospital for madhubala unable to seen last time
हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री की सबसे ख़ूबसूरत हीरोइन मधुबाला अपनी शानदार एक्टिंग के साथ साथ अपनी लव स्टोरी को लेकर भी अक्सर सुर्ख़ीयों में रहा करती थी। यहां तक कि उनके निधन के बाद भी लोगों उनके लव लाइफ़ के बारे में चर्चा करते हैं। दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार और मधुबाला के रिलेशनशिप को लेकर भला कौन ही नहीं जानता होगा। दोनों के प्यार की मिसाल आज भी क़ायम हैं।
दिलीप कुमार और मधुबाला की लव स्टोरी एक ऐसी स्टोरी है जिसने कभी अपना अंतिम मोड़ नहीं लिया। मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने इस बात का ख़ुलासा किया कि कैसे अभिनेता दिलीप कुमार मधुबाला के निधन से पहले अस्पताल में उनसे मिलने आए थे। मधुबाला और दिलीप कुमार का रिश्ता क़रीब नौ सालों का था। इस रिश्ते का अंत बेहद दुखद हुआ।
कहा ये भी जाता है कि इसके बाद मधुबाला ने मशहूर सिंगर किशोर कुमार से शादी रचा ली थी। हालांकि मधुबाला की जीवन में कुछ और ही लिखा था। बाद में मधुबाला को एक गंभीर बीमारी का पता चला। जिसके कारण मधुबाला की मृत्यु क़रीबन 36 साल की छोटी उम्र में ही हो गई।
मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का ख़ुलासा किया कि- दिलीप कुमार मधुबाला से अंतिम दिनों में भी मिलने अस्पताल आए थे। मधुर ने यहां तक कि यह भी बताया कि मधुबाला दिलीप कुमार के लिए अपने प्यार को कभी नहीं भूल सकती। बता दें कि दिलीप कुमार मधुबाला के अंतिम संस्कार में भी पहुंचे थे। लेकिन तब तक काफ़ी देर हो चुकी थी और दिलीप कुमार जब तक वहां पहुंचे तब तक मधुबाला को दफ़ना दिया गया था।
मधुर ने कहा कि- वह उसे कभी नहीं भूली। जब दिलीप कुमार ब्रीच कैंडी अस्पताल में आए थे तब मधुबाला बीमार थी और उन्होंने यह भी कहा था कि वह फिर से साथ काम करेंगे। तब तक उनकी शादी नहीं हुई थी। लेकिन जब उसकी शादी हो गई उसके बाद वो दोनों कभी नहीं मिले। मधुबाला की मृत्यु पर जब दिलीप कुमार क़ब्रिस्तान आए थे तब तक मधुबाला को दफ़ना दिया गया था।
Published on:
13 Feb 2022 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
