24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Wonder Woman गेल गेडोट को दिल दे बैठे दिलजीत दोसांझ, कहा- तू गोबी दे परांठे बना, मैं दही ले आऊं

दिलजीत दोसांझ ने गेल गेडोट के सोशल मीडिया पर पोस्ट पर पंजाबी में कमेंट किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Nov 20, 2019

diljit_dosanjh_asked_the_hollywood_actress_to_make_gobi_ke_paranthe.jpg

नई दिल्ली। अभिनेता और सिंगर दिलजीत दोसांझ अपने फैशन सेंस के साथ-साथ अपने अलग अंजाद के चलते खबरों में बने रहते हैं। हाल ही में दोसांझ ने हॉलीवुड अभिनेत्री गेल गेडॉट के पोस्ट पर कुछ ऐसा लिख दिया जिसके वजह से इनकी हर जगह चर्चा हो रही है।

दरअसल, दिलजीत दोसांझ ने हॉलीवुड फिल्म Wonder Woman से गोभी के पराठे बनाने के लिए कह रहे हैं। हुआ कुछ यूं कि हाल ही में डीसी की इस सुपरगर्ल गैल गैडोट ने इंस्टा पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में गेडॉट सब्जियां काटते हुए दिख रही हैं. तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, कि अपने बच्चों के लिए सलाद बनाने के लिए सब्जियां काटने से मुझे प्यार है. इसी फोटो पर दिलजीत ने भी अपने दिल की बात उनसे कह दी।

दिलजीत ने गैडोट की इस तस्वीर पर कॉमेंट करते हुए लिखा कि ‘अच्छा गल सुन, अज गोबी वाले परांठे बना ली, दही मैं फड़ लिआऊंगा।’ हिंदी में इसका मतलब है कि आज गोबी के परांठे बना लेना, मैं दही ले आऊंगा।दिलजीत दोसांझ के इस कमेंट को 4000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। लाइक के साथ इस कमेंट पर उनके कई फैन्स रिप्लाइ भी कर रहे हैं।