18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस अभिनेत्री के साथ काम करते-करते उन्हें दिल दे बैठे दिलजीत दोसांझ, अपना एक सॅान्ग किया डेडिकेट

Diljit Dosanjh ने हाल में अपनी एक क्रश के बारे में बात की।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Apr 12, 2019

इस अभिनेत्री के साथ काम करते-करते उन्हें दिल दे बैठे हैं दिलजीत दोसांझ, अपना एक सॅान्ग किया डेडिकेट

इस अभिनेत्री के साथ काम करते-करते उन्हें दिल दे बैठे हैं दिलजीत दोसांझ, अपना एक सॅान्ग किया डेडिकेट

बॉलीवुड अभिनेता और गायक Diljit Dosanjh की नई क्रश Kareena Kapoor बन गई हैं। पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने फिल्म 'Udta Punjab' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में करीना कपूर ने भी काम किया था। अब दिलजीत, करीना के साथ 'Good News' में काम कर रहे हैं। 'गुड न्यूज' में करीना और दिलजीत के अलावा अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी भी हैं।

दिलजीत ने कायली जेनर को लेकर अपना क्रश दुनिया के सामने जताया था। पर अब दिलजीत की नई क्रश करीना कपूर बन गई हैं।

उन्होंने बताया कि करीना उनके लिए काफी स्पेशल हैं क्योंकि उनके साथ फिल्म 'उड़ता पंजाब' से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया था। कायली और करीना के लिए अपना क्रश जता चुके दिलजीत ने हाल में अपने 'सिंगल सॉन्ग' की रिलीज को लेकर अनाउंसमेंट की थी, जिसके टाइटल ने खूब सुर्खियां बटोरीं। दिलजीत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया कि उनके इस नए सॉन्ग का टाइटल है KYLIE + KAREENA और इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा था, 'ये गाना नहीं जज्बात हैं।