
Kangana Ranaut
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपने ट्वीट से किसी न किसी सेलेब को टारगेट करती रहती हैं। कुछ वक्त पहले कंगना ने दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) पर एक के बाद एक ट्वीट कर जमकर निशाना साधा था। जिसके बाद दोनों के बीच ट्विटर पर काफी बहस हुई थी। अब एक बार फिर कगंना और दिलजीत के बीच जुबानी जंग छिड़ चुकी है।
दिलजीत को बताया खालिस्तानी
दरअसल, कंगना ने हाल ही में अपने ट्वीट में दिलजीत को खालिस्तानी बताया था। ऐसे में अब उन्होंने एक्ट्रेस पर पलटवार किया है। दिलजीत ने ट्वीट कर लिखा, 'देश में सबसे बड़ी आग लगाने का काम ये सो कोल्ड मास्टर और मास्टरनी ही करते हैं। मुझे पता है कि गंद का जवाब देना ठीक नहीं। लेकिन ये सिर पर ही चढ़ते जा रहे हैं। हर बात पर चुप नहीं रहा जाता। कल को तो ये किसी को भी कुछ भी बना देंगे।'
देश के लिए पंजाबियों ने कुर्बानियां दीं
इसके बाद दिलजीत ने लिखा, 'टीवी पर बैठकर खुद को देशभक्त कहते हैं। बात ऐसी करते हैं कि जैसे देश इन्होंने ले लिया है। जब भी देश के लिए जान देने का बात आई, पंजाबियों ने कुर्बानियां दीं। रब ना करे, अगर आज भी जरूरत पड़ेगी, तो फिर से पंजाबी आगे होंगे। तुम्हें ही पंजाबी चुभते हैं?'
साथ ही, दिलजीत ने हाल ही में कंगना के दिए इंटरव्यू का भी जवाब दिया। उन्होंने लिखा, 'टीवी इंटरव्यू... आपने मुझसे पूछा है, मैं जवाब दे देता हूं। ये ड्रामा क्या है? वे देश के बारे में बात करते हैं, पंजाब के बारे में बात करते हैं। वे डिबेट को दूसरे एंगल एंगल में ले जाना चाहते हैं। आप हमें उस तरह से प्रोजेक्ट करना चाहते हैं जैसा आप चाहते हैं? वाह!' दिलजीत दोसांझ द्वारा किए गए ये ट्वीट अब जमकर वायरल हो रहे हैं।
पहले भी हो चुकी है बहस
बता दें कि देश में चल रहे किसान आंदोलन (Farmers Protest) का दिलजीत दोसांझ शुरुआत से ही सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं, कंगना रनौत किसान आंदोलन के खिलाफ अपनी आवाज उठाती रही हैं। ऐसे में दोनों के बीच आए दिन बहस होती रहती है।
Published on:
08 Feb 2021 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
