नई दिल्लीPublished: Dec 04, 2020 10:12:16 pm
Vivhav Shukla
दिलजीत का असली नाम दलजीत सिंह था । जब वह थोड़े पॉपुलर होने लगे, तो उन्होंने अपना नाम बदल कर दिलजीत कर लिया था। इसके साथ ही वे अपने नाम के आगे अपने गांव दोसांझ कलां का नाम लगाया। ऐसे उनका नाम दिलजीत दोसांझ हो गया।
नई दिल्ली। बीते दो दिनों से ट्विटर पर एक नाम लगातार ट्रेंड हो रहा है। ये नाम है पंजाबी म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री के बादशाह दिलजीत दोसांझ का। 36 साल के दिलजीत दोसांझ पहली बार इस तरह की चर्चा में आए हैं। वे सोशल मीडिया पर अपने नए गाने या फ़िल्म से जुड़े पोस्ट ही करते हैं। लेकिन इस बार वे किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर ख़ासे सक्रिय हैं और उससे जुड़े वीडियो और फ़ोटो डाल रहे हैं।बीते दिनों उनकी इसी मुद्दे पर कंगना रानौत से बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई की सारी मर्यादें पार हो गई।