
Diljit dosanjh and Sushant singh
गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ का कहना है कि वह अपनी जिंदगी में सुशांत से दो बार मिले हैं और उनके सुसाइड किए जाने की बात उन्हें नहीं पच रही है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने सुशांत के मामले में दिलजीत से अपनी आवाज उठाने की अपील की। उसने हैशटैग जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत और हैशटैग ग्लोबल प्रेयर्स मीट फॉर एसएसआर जैसे हैशटैग्स भी इस्तेमाल किए।
दिलजीत ने इसके जवाब में कहा, 'भाई सुशांत भाई को मैं दो बार मिला था लाइफ में, सुसाइड वाली बात डाइजेस्ट तो नहीं होती। जानदार बंदा था यार, बाकी आई नो पुलिस अपना काम कर रही है। हमें वेट करना चाहिए। आई होप सच सबके सामने आएगा।' दिलजीत इससे पहले भी सुशांत के बारे में सोशल मीडिया पर बात कर चुके हैं। 30 जून को किए गए एक इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने सुशांत को जानदार बंदा कहकर बुलाया था।
उसी दौरान दिलजीत ने यह भी बयां किया था कि वह सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किए जाने के फैसले से खुश नहीं हैं। उन्होंने अपने एक पोस्ट के जरिए कहा था,'यह तो थिएटर में ही रिलीज होनी चाहिए।'
बहन ने शेयर किया वीडियो
क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट पर सुशांत सिंह की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने रविवार को एक पुराना वीडियो साझा किया,जिसमें उनकी बहनें इस बात को लेकर काफी खुश दिखाई पड़ रही हैं कि सुशांत साल 2016 में आई महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक में उनका किरदार निभाने जा रहे हैं। मोबाइल कैमरे पर शूट किए गए इस वीडियो में सुशांत और उनकी बहनें बेड पर लेटकर हसंती-खिलखिलातीं, आपस में बात करतीं और सुशांत की टांग खींचती नजर आ रही हैं। उनकी बहनें कहती हैं, 'हमारा भाई महेंद्र सिंह धोनी बन गया है। वे यह भी कहती नजर आ रही हैं कि उन्हें सुशांत पर काफी गर्व है।'
Published on:
17 Aug 2020 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
