
Diljit Dosanjh SardaarJi 3
SardaarJi 3: दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने कॉन्सर्ट टूर को लेकर दुनियाभर में छाए हुए हैं। उनका हर शो सुपरहिट हो रहा है और फैन्स उन्हें देखने के लिए बेताब रहते हैं। हाल ही में दिलजीत दोसांझ और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की जोड़ी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। दोनों ने हाल ही में अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिससे फैंस अलग-अलग कयास लगाने लगे हैं।
दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लैक ट्राउजर, हुडी, रेड जैकेट, रेड और व्हाइट कैप में कुछ फोटोज पोस्ट कीं। इनमें से आखिरी तस्वीर ने सभी का ध्यान खींच लिया क्योंकि इसमें खूबसूरत वादियों की झलक थी। खास बात ये रही कि ठीक ऐसी ही तस्वीर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की। इसे देखकर फैंस सवाल करने लगे कि क्या दोनों एक ही जगह पर थे? क्या वे साथ में समय बिता रहे हैं? या फिर कोई नए प्रोजेक्ट की सुगबुगाहट हैं।
अपने सोशल मीडिया पोस्ट में हानिया आमिर ने दिलजीत के इस इवेंट को मैजिकल और खूबसूरत बताया। उन्होंने लिखा कि यह उनके लिए एक ऐसा अनुभव था जिसे वे कभी नहीं भूल सकतीं। साथ ही उन्होंने दिलजीत की टीम की भी तारीफ की और पूरी रात की कुछ शानदार झलकियां भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस हानिया आमिर अब पाकिस्तान के साथ- साथ भारत में भी काफी पॉपुलर हैं। साल 2024 में उनका टीवी शो 'कभी मैं कभी तुम' काफी फेमस हुआ था। शो में हानिया की एक्टर और एक्टर फहद मुस्तफा के साथ उनकी केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई थी।
दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम पर सरदार जी 3 का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए घोषणा की, ''सरदार जी 3 27 जून 2025 को दुनिया भर में रिलीज होगी। '' पोस्टर में दिलजीत की परछाई दिखाई दे रही है इसके साथ ही बैकग्राउंड में एक ऑडियो क्लिप भी है जिसमें वह किसी व्यक्ति को सही कर रहे हैं जो उन्हें ''सरदार जी'' के बजाय सरदार कहता है। नई फिल्म को लेकर फैन्स काफी उत्साहित हैं और वे अपने फेवरेट स्टार को एक बार फिर से बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Published on:
20 Feb 2025 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
