
Diljit Dosanjh tweet
नई दिल्ली: देश में चल रहे किसान आंदोलन का सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ ने खुलकर समर्थन किया था। वह कुछ समय पहले किसान रैली में भी शामिल हुए थे। साथ ही एक्ट्रेस कंगना रनौत से भी वह जा भिड़े थे। लेकिन किसानों को समर्थन करने के चलते वह सोशल मीडिया में एक वर्ग के निशाने पर हैं। ऐसे में अब दिलजीत ने अपने खिलाफ आईटी डिपार्टमेंट की ओर से जांच किए जाने की अफवाहों का ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सरकार दिए गए सर्टिफिकेट की फोटो शेयर की है, जिसमें उन्हें टैक्स चुकाने के लिए धन्यवाद कहा गया है।
दिलजीत ने सर्टिफिकेट शेयर करते हुए अपने आलोचकों पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि ट्विटर पर बैठकर खुद को देशभक्त बोलने वाले अपने आप देशभक्त नहीं बन जाते। उसके लिए काम करना पड़ता है।
दिलजीत दोसांझ ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, 'मन तो नहीं करता है, लेकिन यह लो। आज हालात ऐसे बन गए हैं कि खुद को भारत का नागरिक होने का सबूत देना पड़ रहा है। इतनी नफरत मत फैलाइए। हवा में तीन नहीं चलाने चाहिए। कई बार इधर-उधर भी चल जाते हैं।' इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'ये लो पढ़ लो मेरा प्लैटिनम सर्टिफिकेट। इस देश को महान बनाने में आपके सहयोग को पहचान देते हुए। ट्विटर पर बैठकर खुद को देशभक्त बोलने वाले अपने आप देशभक्त नहीं बन जाते। उसके लिए काम करना पड़ता है।'
सिंगर द्वारा शेयर किए सर्टिफिकेट में लिखा गया है कि भारत सरकार उनकी ओर से 2019-20 के लिए इनकम टैक्स अदा करने और आईटीआर फाइल करने के लिए आपका धन्यवाद करती है।
इससे पहले दिलजीत ने ट्रोल्स पर तंस कसते हुए कहा था कि इनके पास झूठी खबरें फैलाने का अलावा और कोई काम नहीं है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'सारा दिन खाली बैठे ट्विटर पर गलत खबरें बनाते हैं। बंदा अपने काम में बिजी होता है और इन्हें मौका मिल जाता है कहानियां बनाने का। फिक्र न करो, बाबा सब देख रहा है। जो जैसा कर रहा है, करने दो। इन बेचारों का यही काम है।'
Published on:
04 Jan 2021 07:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
