
Diljit Dosanjh and Kangana Ranaut
नई दिल्ली | पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों किसानों के समर्थन में बोलने और कंगना रनौत से पंगा लेने को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने पंजाबी में लिखकर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर निशाना साधा था। उसके बाद वो खुद किसानों की मदद के लिए आगे आ गए। जिसके बाद से वो सोशल मीडिया (Social media) पर लगातार छाए हुए हैं। दिलजीत किसान आंदोलन को सपोर्ट करते हुए सिंधु बॉर्डर पहुंचे हैं। जहां दिलजीत ने हिंदी में एक भाषण दिया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दिलजीत ने अपने भाषण से कंगना पर निशाना साधा है।
गुरुवार को दिलजीत ने कंगना के ट्वीट को लेकर जवाब दिया था। उन्होंने जो भी ट्वीट किया था वो पंजाबी में थे। जिसके बाद कई यूजर्स ने मीम्स बना दिए थे कि कंगना को इस पंजाबी को समझने के लिए गूगल करना पड़ेगा। दिलजीत ने ये भी लिख दिया था कि उनकी पंजाबी समझने के लिए गूगल का प्रयोग करें। हालांकि अब दिलजीत ने सिंधु बॉर्डर से किसानों से बात करते हुए हिंदी में संबोधित किया। दिलजीत ने कहा कि हिंदी में भी बोल रहा हूं जिससे बाद में गूगल ना करना पड़े। दिलजीत के ऐसा बोलते ही वहां मौजद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगे।
दिलजीत ने कहा कि ट्विटर पर चीजों को घुमाया जाता है लेकिन मुद्दों को ना भटकाया जाए। हाथ जोड़कर सभी से निवेदन करता हूं, सरकार से भी गुजारिश है कि हमारे किसान भाइयों की मांगों को मान लें। यहां सब शांतिपूर्ण तरीके से बैठे हैं कोई खून-खराबा नहीं हो रहा है। आप सभी को सलाम, किसानों ने एक नया इतिहास रचा है। ये वाक्या आने वाली पीढ़ियों को सुनाया जाएगा। बता दें कि दिलजीत ने किसानों की मदद करते हुए 1 करोड़ रुपए दान किए थे ताकि उन्हें ठंड में कंबल बांटे जा सके।
Published on:
06 Dec 2020 07:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
