Diljit Dosanjh: फेमस पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ एक बार फिर विवादों में घिरते दिख रहे हैं। सिंगर के हाल ही में किए गए पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। लोग सिंगर को ‘पंजाब’ की स्पेलिंग गलत लिखने पर ट्रोल कर रहे हैं।
नेटिजंस का मानना है कि उन्होंने इसे गलती से नहीं लिखा है। हालांकि गायक इस पर बार-बार सफाई दे रहे हैं। आइए जानते हैं मामला क्या है।
दरअसल 1947 में भारत-पाकिस्तान बंटवारे में पंजाब प्रांत के भी दो हिस्से हुए थे। पाकिस्तान के हिस्से वाले पंजाब की स्पेलिंग अंग्रेजी में ‘PANJAB’ और इंडिया के हिस्से वाले पंजाब की स्पेलिंग अंग्रेजी में ‘Punjab’ लिखी जाती है। यही बात नेटिजंस को बर्दाश्त नहीं हो रही है।
इस पर सिंगर ने भी मुहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, ‘पंजाब को चाहे Punjab लिखो या Panjab…पंजाब तो पंजाब ही रहेगा’
उन्होंने आगे लिखा। ‘“किसी एक ट्वीट में अगर पंजाब के साथ फ्लैग मेंशन नहीं किया तो कॉन्सपिरेसी। बेंगलुरु के ट्वीट में भी एक जगह रह गया था मेंशन करना, अगर Punjab को Panjab लिखा तो कॉन्सपिरेसी।’
इसके बाद दिलजीत ने अब अपनी लेटेस्ट पोस्ट में पंजाबी में पंजाब लिखा और साथ में तिरंगा झंडे की इमोजी भी पोस्ट की।
यह भी पढ़ें: Adult Film मामले पर Raj Kundra ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, 3 साल बाद किया खुलासा