25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिलीज हुआ शाहरुख-काजोल के दिलवाले का नया सॉन्ग जनम-जनम

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और काजोल की आगामी फिल्म दिलवाले का नया गाना जनम-जनम रिलीज हो गया है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Srivastav

Dec 04, 2015

shahrukh-kajol

shahrukh-kajol

मुंबई। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और काजोल की आगामी फिल्म दिलवाले का नया गाना जनम-जनम रिलीज हो गया है। शाहरुख-काजोल पर फिल्माए गए इस गाने में बारिश में छतरी लेकर नाचते हुए दोनों स्टार का डांस बॉलीवुड के पुराने गानों की यादें ताजा करा रहे हैं। इस गाने को अरिजित सिंह ने गाया है और इसका म्यूजिक प्रीतम चक्रवर्ती ने दिया है।

इससे पहले इस फिल्म के दो गानें गेरुआ और मन मा इमोशन जागे रिलीज हो चुके हैं। गेरुआ को शाहरुख-काजोल पर फिल्माया गया है जबकि मना मा इमोशन जागे को वरुण धवन और कृति सेनन पर फिल्माया गया है।

रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित दिलवाले में शाहरुख और काजोल के अलावा वरुण धवन, कृति सेनन, संजय मिश्रा, बोमन इरानी अहम भूमिका में हैं। फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज हो रही है।

ये भी पढ़ें

image