21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dipika Chikhlia: दीपिका चिखलिया को माता सीता के रूप में देख लोगों ने कृति सेनन से की तुलना, बोले- आपकी जगह लेना नामुमकिन है

Dipika Chikhlia: दीपिका चिखलिया को आज भी लोग माता सीता के रूप में मानते हैं। उनके फैंस उनकी रील्स देखकर खुश हो जाते हैं। जब 'आदिपुरुष' को लेकर हर तरफ बवाल मचा हुआ है, वहीं सीता माता के रूप में दीपिका चिखलिया को देख फैंस प्यार की बौछार कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jun 19, 2023

sita.jpg

Dipika Chikhlia and Kriti Senon

Dipika Chikhlia: दीपिका चिखलिया को आज भी पूरे देश में सीता के रूप में माना जात है। उनको आज भी वही प्यार और सम्मान मिलता है जो उन्हें रामानंद सागर की 'रामायण' में सीता की भूमिका निभाने के दौरान मिला था। अब दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सीता के रूप में नजर आ रही हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स दीपिका की तुलना कृति सैनन से कर रहे हैं। 'आदिपुरुष' में कृति ने सीता का किरदार निभाया है।

‘मैं इस प्यार के लिए आभारी हूं’- दीपिका चिखलिया
रामानंद सागर की 'रामायण' में सीता की भूमिका निभाने के दौरान मिला था। अब दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो शेयर किया है। यूजर्स रील वीडियो को देखकर खुशी से पागल हो गए हैं और सभी ने प्यार से कमेंट्स करके ढेर सारा प्यार परोसा रहे हैं । एक यूजर ने लिखा, 'आपकी ये एक रील.. क्या कहूं।' एक ने कहा, 'पूरी आदिपुरुष फिल्म पर भारी पड़ रही हैं आप।' वहीं दूसरे ने सीताजी के किरदार के लिए उन्हें अपूरणीय बताया, 'कोई भी आपको सीता जी की भूमिका से रिप्लेस नहीं कर सकता।' एक ने लिखा, 'मन में जब भी माता सीता का रूप आता है, उसमें सिर्फ आप ही आते हो, हमेशा आदर, जय श्री राम'। कुछ लोगों ने दीपिका की तुलना कृति सेनन के लुक से भी कर रहे हैं।

रामानंद सागर की 'सीता' से कृति सेनन की तुलना
1987 में रामानंद सागर ने रामायण टीवी शो बनाया गया था, जो कि 90 के दशक में बेहद पॉपुलर हुआ था। वहीं आज साल 2023 में भी न्यू जनरेशन के लिए 'रामायण' का मतलब रामानंद सागर की रामायण ही है। इस बीच कथित रूप से 600 करोड़ की लागत से प्रभास स्टार फिल्म आदिपुरुष बनी, लेकिन यूथ को ये फिल्म जरा भी इंप्रेस नहीं कर पाई है। दीपिका चिखलिया के रीशेयर किए गए पोस्ट से ये साबित होता है। रामायण में सीता का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने जो पोस्ट शेयर किए हैं उनमें अब तक सीता का रोल प्ले करने वालीं ढेरों एक्ट्रेस की तस्वीरें दिखीं, जिनको लेकर कहा गया कि सिर्फ नारंगी रंग की साड़ी पहन लेने से कोई रामानंद सागर की सीता नहीं बन सकता।
लोगों ने रामायण को सिनेमाघरों में फिर से चलाने के लिए कहा। यूजर ने लिखा, 'दूरदर्शन को तुरंत रामानंद सागर जी के रामायण को #AadiPurush नामक महाकाव्य आपदा से बचाएं। नेशनल डिटॉक्स पर इसे फिर से शुरू करना चाहिए।' एक यूजर कॉन्टेंट की गुणवत्ता और वीएफएक्स की तुलना की और कहा, 'आदिपुरुष में आज का वीएफएक्स रामानंद सागर के वीएफएक्स से मेल नहीं खा सकता है।'