
Mr. India में सलमान खान को कास्ट करने की डिमांड
नई दिल्ली। 1987 में अनिल कपूर (Anil Kapoor) और श्रीदेवी (Shridevi) की आई फिल्म 'मिस्टर. इंडिया' (Mr.India) को आज भी दर्शक देखना पसंद करते हैं। उस वक्त की ये सुपरहिट फिल्मों में से एक थी। वहीं अब इस फिल्म को लेकर ये भी कहा जा रहा था इस फिल्म का दूसरा पार्ट बनने जा रहा है। फिल्म को लेकर कई नई खबरें सामने आ रही थी। वहीं अब डायरेक्टर अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) ने कन्फर्म किया कि वो इस फिल्म में काम करने जा रहे हैं।
डायरेक्टर जफर ने ट्वीट कर कहा कि "मैं बहुत उत्साहित हूं Epic Trilogy फिल्म मिस्टर इंडिया फिल्म को लेकर, साथ ही मेरे ऊपर जिम्मेदारी है कि मैं इस फिल्म के सभी ऑइकॉनिक किरदारों को उसी तरह से पर्दे पर उतारना। अभी फिलहाल में इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूं। इस फिल्म को लेकर अभी तक कोई किरदार नहीं चुना नहीं गया है। जैसे ही फिल्म की स्क्रिप्ट का पहला हिस्सा पूरा होगा। वैसे ही फिल्म की कास्ट को चुना भी शुरू हो जाएगा।"
जफर के इस ट्वीट के बाद उनको कॉमेंट में लोग कहने लगे कि इस फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) को कास्ट किया जाना चाहिए। लोग डिमांड कर रहे है। वैसे खबरों की माने तो इस फिल्म को लेकर शाहरूख खान (Shahrukh Khan) से बात की गई थी। वहीं रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को भी इस फिल्म में लीड रोल में देखा जा सकता है। ऐसा माना भी जा रहा है शाहरूख और रणवीर पहली बार एक साथ इस फिल्म में दिखाई भी दे सकते हैं।
Published on:
18 Feb 2020 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
