16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डायरेक्टर अर्जुन हिंगोरानी का निधन, सुपरस्टार धर्मेंद्र को किया था लॉन्च

फिल्म मेकर अर्जुन हिंगोरानी ने धर्मेंद्र को साल 1960 में फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से लॉन्च किया था

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

May 07, 2018

 arjun hingorani

arjun hingorani

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जानेमाने फिल्ममेकर अर्जुन हिंगोरानी का निधन हो गया है। उन्होंने उत्तरप्रदेश के वृन्दावन में अंतिम सांस ली।हिंगोरानी अपनी लाजवाब फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। फिल्म मेकर अर्जुन हिंगोरानी ने धर्मेंद्र को साल 1960 में फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से लॉन्च किया था

भारी मन से कहा अलविदा
हिंगोरानी के निधन पर धर्मेंदर ने भारी मन से उन्हें अलविदा कहा। उन्होंने धर्मेंद्र के साथ फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे', 'कहानी किस्मत की', 'कातिलों के कातिल' और 'खेल खिलाड़ी का' जैसी हिट फिल्में दीं। इसके चलते दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती थी। धर्मेंद्र ने हिंगोरानी के देहांत की खबर सुनने के बाद ट्विटर पर एक इमोशनल ट्वीट किया। धर्मेंद्र ने लिखा, ‘अर्जुन हिंगोरानी, इस आदमी ने अपने हाथ कंधे पर रखे, आज वह नहीं रहे दुनिया छोड़ गए। मैं बहुत दुखी हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले।’

सातवें आसमान पर हैं सोनम! मेहंदी की रस्म में दिखी सोनम-आनंद की लाजवाब केमिस्ट्री

सोनम की मेहंदी: जाह्नवी से लेकर रानी मुखर्जी तक सभी सेलेब्स दिखे सफेद डिजाइनर वीयर में, देखें तस्वीरें

ऋषि कपूर ने भी दी श्रद्धांजलि
एक्टर ऋषि कपूर ने भी अर्जुन हिंगोरानी को श्रद्धांजलि अर्पित की। ऋषि कपूर ने भी अपने ट्वीट के जरिए फिल्ममेकर हिंगोरानी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'जब भी शॉर्ट रेडी होता था वह हमेशा कहते थे-ऋषि साहब को बुलाओ। और धर्मेंद्र साहब के लिए भी शाउट करते कहते थे-'धर्मेंद्र को बुलाओ।' उन्होंने धर्मेंद्र को ब्रेक दिया था। हम तीनों ने मिल कर 'कातिलों के कातिल' की थी। वह सुपरहिट फिल्म थी।'

SONAM MEHANDI: मेहंदी पर जमकर लटके-झटके लगाती दिखी सोनम, आनंद का दिल हुआ बेइमान!!

SHAMSHERA TEASER: रणबीर की नई फिल्म का हुआ ऐलान, डकैत के भेष में दिखा पहला अवतार

सोनम की मेहंदी: जाह्नवी से लेकर रानी मुखर्जी तक सभी सेलेब्स दिखे सफेद डिजाइनर वीयर में, देखें तस्वीरें