
director kunal kohli massi
हम तुम और फना जैसी फिल्में निर्देशित करने वाले निर्देशक कुणाल कोहली ने कोविड-19 के कारण परिवार के एक सदस्य को खो दिया है। उनका कहना है कि वह इस बात से काफी दुखी हैं कि पूरा परिवार साथ मिलकर दुख भी नहीं मना सकता। निर्देशक ने अपनी मासी के निधन की जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी। उनका निधन शिकागो में हुआ।
उन्होंने लिखा, 'कोविड-19 के कारण आठ सप्ताह के संघर्ष के बाद मैंने अपनी मासी को खो दिया। वह शिकागो में थी। हमारा परिवार काफी बड़ा है और सब काफी करीब हैं। इस वक्त पर हम एक साथ भी नहीं हैं। यह नुकसान काफी दुखदायी है। अब मैं अपनी मां, मासी और मामा को एक साथ नहीं देख पाउंगा, यह वक्त काफी कठिन है।'
उन्होंने आगे लिखा, 'उनकी बेटी (मेरी ममेरी बहन) अस्पताल जाती थी, कार पार्क में अपनी कार में बैठकर अपनी मां के लिए प्रार्थना करती थी। चूंकि उसे अस्पताल के अंदर जाने की अनुमति नहीं थी। यह कितना कठोर कोविड है।'
Updated on:
24 May 2020 10:03 am
Published on:
24 May 2020 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
