
Sushant Singh Rajput dies
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput death)की अचानक हुई मौत से हर किसी को काफी गहरा सदमा पंहुचा है।परिवार से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री भी शोक में डूबी हुई है। उनका इस तरह से मौत को गले लगाना हर किसी के सामने एक सवाल खड़ा कर रहा है कि आखिर उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया। उनके इस कदम से पूरा देश हैरानी में हैं। किसी ने भी नहीं सोचा था कि सुशांत सिंह (Sushant Singh Rajput dies)जैसा हिम्मत वाला इंसान ऐसा काम कर सकता है।ऐसे में उनके साथ आखिरी फिल्म दिल बेचारा में काम करने वाले डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने भी सुशांत के इस कदम पर दुख व्यक्त किया है।
View this post on InstagramA post shared by Mukesh Chhabra CSA (@castingchhabra) on
सुशांत सिंह राजपूत (RIPSushant Singh Rajput) की मौत के बाद उनके सबसे खास माने जाने वाले दोस्त डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra share post) ने दिवंगत अभिनेता के लिए सोशल मीडिया पर एक मार्मिक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की एक तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘सुशांत मेरे लिए एक भाई की तरह था। सुशांत का इस तरह से छोड़कर चले जाना दिल के लिए दर्दनाक है जिसे मैं शब्दों में बयां भी नहीं कर सकता। सुशांत एक हंसमुख इंसान होने के साथ इंटेलिजेंट और इतना टैलेंटेड था कि उसकी प्रतिभा को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। फिल्म इंडस्ट्री ने एक ऐसे रत्न को खो दिया है। जिसे कभी पूरा नही किया जा सकता है।
हम हमेशा आपको याद करेंगे
उन्होंने आगे लिखते हुए बताया हैं कि, ‘मुझे सुशांत के जाने का काफी गहरा सदमा लगा है। मुझे अभी भी भरोसा ही नहीं हो रहा है कि हमारे बीच की दोस्ती का अंत कुछ इस प्रकार से होगा कि वो हमेशा हमेशा के लिए सभी से दूर हो जाएंगे।. मेरे भाई, मुझे आशा है कि आप एक बेहतर जगह पर हैं. सुशांत हम हमेशा आपको याद करेंगे और आपसे प्यार करेंगे।’
रविवार को सुशांत ने कर ली थी आत्महत्या
बता दे कि सुशांत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में रविवार को कथित तौर पर फांसी लगाकर जान दे दी थी। पुलिस अभी तक उनकी मौत के कारणों का खुलासा नही कर पाई है। और ना ही एक्टर ने कोई ऐसा सुसाइड नोट लिखा है जिससे उनका मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। बताया जा रहा है कि उन्होंने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली. उनकी उम्र मात्र 34 साल की थी।
View this post on InstagramA post shared by Mukesh Chhabra CSA (@castingchhabra) on
अंतिम संस्कार में शामिल हुए ये कलाकार
सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार सोमवार को मुंबई के विले पार्ले श्मशान में किया गया। अंतिम संस्कार में सुशांत के परिवार के सदस्यों, करीबी दोस्तों- रिया चक्रवर्ती, कृति सेनन, श्रद्धा कपूर, एकता कपूर, राजकुमार राव सहित अन्य हस्तियों ने हिस्सा लिया।
Updated on:
16 Jun 2020 02:46 pm
Published on:
16 Jun 2020 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
